बेगूसराय में तीन लाख का इनामी अपराधी गिरफ्तार, दो दिन पहले ही पुलिस ने की थी इनाम की घोषणा
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार की बेगूसराय पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने शहर के हेमरा के करीब तीन लाख के इनामी अपराधी शशि ठाकुर को गिरफ्तार किया है. शशि ठाकुर का नाम जिला के टॉप 10 अपराधियों की लिस्ट मे शामिल है. गुप्त सूचना पर पुलिस ने यह कार्रवाई की. उस पर सोना लूटकांड में शामिल होने का आरोप है.
शशि ठाकुर पहले जेवरात बनाने का कारीगर था.कैसे हुई गिरफ्तारीः एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि टॉप टेन अपराधियों मे शामिल शशि ठाकुर सोना लूट काण्ड का आरोपी है. उस पर नौ संगीन मामले दर्ज हैं. शशि ठाकुर पिछले दो सालों से पुलिस की आंखों में धूल झोकर फरार चल रहा था. एसपी ने बताया कि बिहार पुलिस मुख्यालय ने दो दिन पहले ही इस कुख्यात अपराधी पर तीन लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी.
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हाजीपुर टोला निवासी शशि कुमार ठाकुर रतनपुर के आसपास में छिपा है. सूचना के आधार पर कई थानों की पुलिस ने घेराबंदी कर शशि ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया.सोना लूट का मामला है दर्जः पुलिस ने बताया कि शशि ठाकुर पर समस्तीपुर में सोना लूट के तीन कांड दर्ज हैं. जिसमें वह फरार चल रहा था. इस अपराधी पर बेगूसराय में 2021 में सोना लूट कांड की घटना को अंजाम दिया था. जिसमें बंगाल के भी कुछ अपराधी शामिल थे.
इस घटना के सभी अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. सिर्फ शशि ठाकुर फरार था. पुलिस ने इसके घर की कुर्की जब्ती भी की थी. इसकी आपराधिक गतिविधि को देखते हुए टॉप टेन में डाला गया था. कुख्यात अपराधियों की लिस्ट जारी करते हुए उसपर इनाम की घोषणा की गयी थी. दो दिन बाद ही इसके बारे में सूचना मिली. जिसके बाद सदर डीएसपी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. कई थाने की पुलिस ने मिलकर उसे गिरफ्तार कर लिया. पूरी टीम ने बेहतर काम किया है. इनाम की राशि टीम में बांटी जाएगी.”- योगेंद्र कुमार, एसपी, बेगूसराय
यह भी पढ़े
ऊखीमठ पहुँची शीतकालीन चारधाम तीर्थ यात्रा
मशरक की खबरें : डीडीसी ने बीएलओ के साथ किया बैठक