नए साल पर करोड़ों का चिकन-मटन खा गए बिहार में लोग,कैसे?
एक दिन में करोड़ों की मीट-मछली खा गए बिहार के लोग
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
नया वर्ष और दिन सोमवार। मांसाहारी दिन । पिकनिक मनाने आए अधिकांशत: पर्यटकों में मांसाहारी ही खाने वाले दिखाई दिए। शाकाहारी पर्यटकों का पुरी तरह से अकाल था ।जितने पर्यटक नंदनगढ़ और अशोक स्तंभ पिकनिक मनाने आए थे, उन सबको मांस, मछली और मुर्गे की जरूरत थी। चीकों ने अपने पूर्व के अनुभव का फायदा उठाते हुए इस बार पर्यटकों के लिए ट्रक से बकरा, बकरी व मुर्गा मंगाया था। इधर, सुबह से ही पर्यटक चीकों के दुकानों पर मांस की खरीदारी के लिए उमड़ पड़े थे।
कोई पर्यटक पांच किलो तो कोई दस किलो की खरीदारी कर रहा था। चीक भी ग्रहकों की मांग व भीड़ से अपनी खुशी को रोक नहीं पा रहे थे। चीकों ने भी बाहरी पर्यटकों के साथ बिना भेदभाव के सैकड़ों पर्यटकों को खस्सी के नाम पर बकरी परोसकर उनसे 6 सौ रुपया लेने में कोई गुरेज नहीं रखी। स्थानीय को खस्सी दिया, क्योंकि मांस नहीं गलने पर कहीं लेने के देने नहीं पड़ जाय।
वहीं दूसरी ओर मुर्गा के दुकानदारों का भी बल्ले बल्ले रहा, हां थोड़ी कम भीड़ मछली के दुकानों पर थी। लेकिन, साग सब्जी के दुकानदार नया वर्ष में जरूर ग्राहकों का इंतजार करते दिखे। सब्जी की दुकानें बंद थीं। इस बाबत चीकपट्टी में मांस दुकानदारों से बातचीत करने पर पता चला कि इस बार यहां पर करीब 20 से 25 लाख तक का मांस, मछली व मुर्गे की बिक्री हुई है। नया वर्ष में सबसे अधिक भीड़ और बल्ले बल्ले चीकपट्टी में ही रहा। असली खुशी नव वर्ष में चीकों के चेहरे पर ही देखने को मिला।
नये साल के स्वागत में लोगों ने जमकर मटन, चिकेन और मछली का स्वाद लिया. सोमवार होने कारण मटन, चिकेन और मछली की बिक्री जमकर हुई. मटन और चिकेन खरीदने के लिए सुबह सात बजे से ही लोग दुकानों पर पहुंचने लगे थे. कुछ लोगों ने भीड़ से बचने के लिए एडवांस बुकिंग करा रखी थी. कारोबारियों की मानें, तो इस बार नये साल के मौके पर लगभग एक करोड़ रुपये का चिकेन, मटन और मछली का कारोबार हुआ.
मटन 600 के बदले 900 रुपये बिका
पश्चिम बंगाल, झारखंड और उत्तर प्रदेश से खस्सी, चिकेन और मछली मंगाकर स्टॉक कर लिया था. मटन की मांग देखते हुए मटन कारोबारी ने मटन के दाम 600 से बढ़ाकर 900 रुपये प्रति किलो तक कर दिये थे. इसके बावजूद मटन के लिए होड़ मटन लेने के लिए दुकानों पर होड़ मची रही. चिकेन की मांग सबसे अधिक रही.हालांकि, मछली कारोबारी धनंजय सिंह ने बताया कि ठंड की वजह से मछली की मांग उम्मीद से कुछ कम रही.
तीन दिन में 50 लाख का मछली खा गए लोग
नववर्ष को लेकर मटन, चिकेन व मछली की दुकानों पर रौनक बढ़ी रही. व्यवसायियों के अनुसार नववर्ष पर रौनक तीन दिनों तक रहती है. व्यवसायियों का अनुमान है कि इन तीन दिनों में 50 लाख रुपये से अधिक का चिकेन व अंडा और 50 लाख रुपये से अधिक का मटन व मछली की बिक्री होगी.
210 रुपये बिका ड्रेसिंग चिकेन
चिकेन के थोक व्यवसायियों ने बताया कि भागलपुर में 300 क्विंटल से अधिक चिकेन की बिक्री का अनुमान है. फिलहाल 150 रुपये किलो खड़ा व 210 रुपये तक ड्रेसिंग चिकेन बिक रहे हैं. ठंड से पहले चिकेन 130-140 रुपये किलो था. एक थोक चिकन कारोबारी ने बताया उनका एक दिन में 40 क्विंटल से अधिक चिकेन की बिक्री होगी.
इधर, मटन विक्रेताओं को उम्मीद है कि नववर्ष पर मटन की बिक्री तिगुनी होगी. कोसी मीट हाउस के संचालक रंजन कुमार ने बताया कि अभी सामान्य ग्राहकों से 800 रुपये तक मटन की कीमत ली जा रही है, जबकि होटल-रेस्टोरेंट में 700 रुपये किलो में उपलब्ध है. यही मटन पहले 650 से 750 रुपये किलो तक बिक रहे थे. एक-एक दुकान में नववर्ष के दौरान तीन दिनों में 90 से अधिक खस्सी की बिक्री हुई, जिससे तीन लाख रुपये का कारोबार होने की संभावना है. दूसरे थोक मटन दुकानदार ने बताया कि शहर में 200 से अधिक दुकानें हैं, जो औसत 10 हजार रुपये रोजाना मटन का कारोबार करेंगे, जबकि शहर में थोक कारोबार की भी 15 से अधिक दुकानें हैं.
खड़ा विकेन व अंडे की खूब हुई बिक्री, मछली बाजार में स्टॉक बढ़ा
नववर्ष के दो दिन पहले ही खड़ा चिकेन व अंडे की खूब बिक्री हुई थी. 200 रुपये कैरेट तक अंडे की बिक्री हुई. एक कैरेट में 30 अंडे होते हैं. थोक मछली कारोबारी दीपक साह ने बताया कि अभी लोकल जिंदा रेहू, कतला, सिलन की अधिक डिमांड है. इसलिए स्टॉक बढ़ा लिया गया है.
नये साल के पहले दिन एटीएम में कैश की किल्लत
नये साल के पहले दिन मुजफ्फरपुर में एटीएम में कैश नहीं रहने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. कई एटीएम में कैश नहीं था तो कई एटीएम मशीन खराब मिली. चंदवारा और पुरानी बाजार स्थित एसबीआई के तीन एटीएम खराब थे और अन्य बैंकों के एटीएम में कैश की किल्लत रही. लोग सुबह से ही कैश निकालने के लिये शहर के विभिन्नं स्थानों का चक्कर लगाते रहे.
कैश की कमी से परेशान हुए लोग
कैश नहीं होने के कारण सब्जी सहित अन्य जरूरी सामान खरीदने में लोगों को काफी परेशानी हुई. सुबह से दोपहर तक लोग एटीएम से कैश के लिये भटकते रहे. चंदवारा के अशोक कुमार सब्जी लेने के लिये निकले तो वह पहले पक्की सराय चौक स्थित एटीएम में गये तो वह खराब था. उसके बाद बांके साह चौक स्थित एटीएम में गये तो वह भी खराब था. फिर पुरानी बाजार चौक स्थित एटीएम से कैश निकालने पहुंचे तो वहां भी मशीन खराब थी.
- यह भी पढ़े………………
- भारत और इटली के बीच सहयोग के क्षेत्र क्या है?
- बैंकिंग क्षेत्र के अवसर और चुनौतियां से क्या तात्पर्य है?
- हिट एंड रन कानून के खिलाफ उग्र प्रदर्शन क्यों हो रहा है?