श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के निमित पूजित अक्षत को ले कलस यात्रा में उमड़ा जन सैलाब
जयश्री राम के नारों से गुंजा गांव
श्रीनारद मीडिया, सुबाष कुमार शर्मा, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के पचरुखी प्रखंड क्षेत्र के आकोपुर बढ़ई टोला गांव में मंगलवार कोभाजपा नेता व्यास कुमार कुमार शर्मा सह सरपंच प्रतिनिधि के घर पर भाजपा नेताओं ने बैठक किया। इस दौरान श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र नूतन मंदिर मे श्रीराम लाल प्राण प्रतिष्ठा निमित पूजित अक्षत कलस वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उसके पहले मन्दिर परिसर आकोपुर काली मंदिर में पूजा किया गया।
पूजा समाप्ति के बाद भव्य शोभा यात्रा निकाला गया,जो काली मंदिर आकोपूर बढ़ई टोला के प्रांगण से होकर झूनापुर,बिंदुसार होते हुए महुवारी रामजंकी मन्दिर तक भव्य शोभा यात्रा पहुंच कर स्माप्त किया गया। इस कलस यात्रा में बेंड बाजा, हाथी, घोड़ा भी शामिल रहे।
मोके पर भाजपा नेता राहुल तिवारी, भाजपा नेता पैक्स अध्यक्ष सह मुखिया प्रतिनिधि सुबाष सिंह, बजरंग दल के राहुल भाई,प्रभु भगत,राम भरोसा भगत,दुर्गेश कुमार,विनय भगत सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण क्षेत्र की महिला और पुरुष थे। पूरा गांव जयश्री राम के नारों से गुजयमान हो गया है। महिला और पुरुष श्रीराम जी के भक्ति गीत में गोते लगा रहे थे।
यह भी पढ़े
BPSC से चयनित शिक्षकों को वेतन के लिए भरना होगा गूगल शीट,क्यों?
अमनौर प्रखण्ड प्रमुख तथा उप प्रमुख के बिरुद्ध बीडीसी सदस्यों ने अविष्वास प्रस्ताव का दिया आवेदन
नए साल पर करोड़ों का चिकन-मटन खा गए बिहार में लोग,कैसे?
मशरक की खबरें : महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के जन्मदिन पर मशरक में कार्यक्रम