महादलित बस्ती को जोड़ने वाली सड़क बदहाल, ग्रामीणों की परेशानी बढ़ी
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड क्षेत्र की नवलपुर पंचायत के नवलपुर महादलित बस्ती को बड़हरिया-जामो मुख्यमार्ग और परमामोड़-बहादुरपुर मुख्यमार्ग को जोड़ने वाली सड़क जर्जरता की सारी हदों को पार हो चुकी है। महादलित बस्ती को जोड़ने वाली इस संपर्क सड़क जर्जर हो जाने के कारण लोगों को आवाजाही में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। भले सरकार प्रत्येक दो सौ की आबादी वाले टोले को मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पक्की सड़क से जोड़ने की कवायद कर रही है। वहीं करीब एक हजार से ज्यादा आबादी वाली नवलपुर महादलित बस्ती में जाने वाली मुख्य सड़क जर्जर हालात में है।
इधर निर्माण नहीं होने के कारण लोगों को इसी जर्जर सड़क के सहारे आवाजाही करने की मजबूरी बनी हुई है। ग्रामीणों के अनुसार करीब दो दशक पूर्व तत्कालीन मुखिया मो हासिम ने इस सड़क का ईंट्टीकरण करवाया था।उसके बाद किसी जनप्रतिनिधि ने इसकी आजतक सुधि नहीं ली। नतीजतन इस सड़क के दोनों किनारे धंस चुके हैं और बीच में सड़क ऊंची रह गयी है। जिससे वाहनों की आवाजाही में बड़ी मुश्किल होती है। ग्रामीणों का कहना है कि कहीं-कहीं सड़क की ईंटें टूटकर बिखर गयी हैं और गड्ढे बन गये हैं। अलबत्ता ग्रामीणों द्वारा कई बार इस समस्या को लेकर जनप्रतिनिधि से विभागीय अधिकारी तक गुहार लगाई गई है। लेकिन अब तक इन समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया है।
अब यह सड़क खतरों को दावत देने लगी है। रात के समय ग्रामीण दुर्घटना की आशंका के चलते गुजरना मुनासिब नहीं समझते हैं। सामाजिक कार्यकर्ता राजकिशोर राम ने बताया कि महाबस्ती से नवलपुर मौजे को जोड़ने वाली मुख्य सड़क की बहुत ही दयनीय स्थिति है। उन्होंने बताया कि यह सड़क योद्धा सिंह के घर से नवलपुर पंचायत भवन तक करीब ढाई किलोमीटर है। जिसमें रामजतन राम के घर साबिर अली के घर तक काफी जर्जर है। ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क से मुख्य मार्ग तक के लिए मात्र एक सड़क लोगों को जाने के लिए है।लेकिन सड़क जर्जर रहने के कारण जगह-जगह बड़े-बड़े गढ्ढे बन गये है।
उन्होंने बताया कि इसी मार्ग से बच्चे कन्या प्राथमिक विद्यालय नवलपुर व उमवि महबूबछपरा जाते हैं. ग्रामीण राजकिशोर राम,ललन राम, बृजकिशोर राम, भरत राम, रामप्रवेश राम, राजेश राम, रामानंद राम, हमेंद्र राम,जीतेंद्र राम आदि ने बताया कि सड़क को लेकर कई बार जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी से गुहार लगा चुके हैं। लेकिन वहां से आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला है।ग्रामीणों का कहना है कि उनकी खोजखबर केवल चुनाव के वक्त ली जाती है। बहरहाल ,महादलित को मुख्यमार्गों से जोड़ने वाला संपर्क मार्ग खस्ताहाल है।
यह भी पढ़े
फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर बैठक
अनियंत्रित स्कूल गाड़ी ने एक ट्रैक्टर से जा टकराया चालक घयाल
पटना कोंवेन्ट का वार्षिकोत्सव आयोजित