माँझी में लवारिश बच्ची को लेने के लिए घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, छपरा (बिहार):
बुधवार की सुबह माँझी नगर पंचायत स्थित माँझी रेलवे स्टेशन से उत्तर तथा चैनपुर गाँव से पुरब खेत में लावारिस पड़ी बच्ची को गाँव के युवकों ने माँझी सीएचसी में पहुँचा दिया। बाद में चिकित्सकों द्वारा नवजात बच्ची की सघन चिकित्सा जाँच की गई। उधर नवजात के सीएचसी में लाये जाने की सूचना पाकर छपरा चाइल्ड केयर सेंटर के सदस्यों ने माँझी सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रोहित कुमार से हस्तानांतरित करा कर बच्ची को अपने साथ लेकर छपरा चले गए।
इस बीच लावारिस बच्ची के बरामद होने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सीएचसी परिसर में आसपास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई तथा बच्ची को हासिल करने के लिए कई दम्पत्ति जुगत भिड़ाने में जुट गए। लोगों की भीड़ को देखते हुए सीएचसी परिसर में माँझी थाना पुलिस भी पहुँच गई। इस दौरान बच्ची के लालन पालन व परवरिश के लिहाज से कई अन्य दम्पत्ति भी मौके पर पहुँच गए।
इतना ही नही बच्ची को हासिल करने हेतु एक दम्पत्ति ने बतौर चारपहिया गाड़ी सजाकर तथा बैंड बाजे के साथ सीएचसी परिसर पहुँच गए। यही नही उनके समर्थन में कुछ देर के लिए कई लोग मुख्य गेट के बाहर धरने पर भी बैठ गए। धरना पर बैठे लोग प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की अनुपस्थिति पर नाराजगी जाहिर कर रहे थे बावजूद इसके अस्पताल प्रबंधन के आग्रह पर कुछ ही देर बाद लोगों ने धरना समाप्त कर दिया।
सूचना पाकर माँझी सीएचसी परिसर में पहुँची माँझी नगर पँचायत की मुख्य पार्षद विजया देवी, उप मुख्य पार्षद नीतू सिंह, पूर्व जिप सदस्य पंकज सिंह, माँझी विधान सभा के पूर्व प्रत्यासी ई सौरभ सन्नी, विधान पार्षद प्रतिनिधि प्रभाकर दुबे उर्फ मुन्ना बाबा, राजद नेता विनय यादव, समाजसेवी कृष्णा सिंह पहलवान मयंक कुमार ओझा नितेश कुमार ओझा तथा जुबैर अहमद आदि ने चाइल्ड केयर सेंटर के सदस्यों से बच्ची को माँझी के ही किसी सन्तानहीन अथवा इच्छुक दम्पत्ति को नवजात को हस्तांतरित कर देने का आग्रह किया हालाँकि छपरा से पहुँचे सदस्यों ने उन लोगों के आग्रह को अस्वीकार कर दिया एवम बाद में बच्ची को लेकर छपरा चले गए। इस तरह सुबह आठ बजे से जारी नाटकीय घटनाक्रम का छह घण्टे बाद दोपहर दो बजे पटाक्षेप हो गया।
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर प्रखंड प्रमुख के खिलाफ आया अविश्वास प्रस्ताव
UP में बच्चों के स्कूटी चलाने पर रोक
भागलपुर में अपराध की योजना बना रहे 4 बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
रघुनाथपुर प्रखंड प्रमुख के खिलाफ आया अविश्वास प्रस्ताव
पूरे देश में मोदी की गारंटी की चर्चा,क्यों?
पटना में हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार, एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद
उप स्वास्थ्य केन्द्र बनाने को लेकर भावराजपुर में दरौली ने किया बैठक