ग्यारह जनवरी प्रखण्ड प्रमुख उप प्रमुख के बिरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए निर्धारित हुई तिथि
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
बीडीसी सदस्यों ने प्रखण्ड प्रमुख व उप प्रमुख के बिरुद्ध लाया अविश्वास प्रस्ताव,चर्चा के लिए ग्यारह जनवरी की तिथि हुई निर्धारित। प्रखण्ड कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप ने पत्र निर्गत कर इसकी जानकारी दी।उन्होंने बताया कि प्रखण्ड में 26 बीडीसी सदस्य निर्वाचित है।
इसमें 15 बीडीसी सदस्य प्रमुख फरीदा खातून उप प्रमुख विवेकानन्द राय उर्फ विक्की के बिरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हेतु बैठक बुलाने की मांग किया था।बीडीसी सदस्यों से प्राप्त अभ्यावेदन दिनांक 01,01,2024 के आलोक में प्रमुख उप प्रमुख द्वारा बैठक की सहमती प्रदान प्रदान कर दी गई ।
जिसके पश्चात अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए 11 जनवरी 2024 को पूर्वाह्न 12 बजे समय निर्धारित किया गया।प्रमुख पर अविश्वास प्रस्ताव आते ही प्रखण्ड में राजनीति सरगर्मी फिर से तेज हो गई।राजद के जिला अध्यक्ष सुनील राय के समर्थित अमनौर प्रमुख उप प्रमुख है।
माना जा रहा है कि अविश्वास प्रस्ताव के भनक लगते ही लगभग बीस वीडीसी सदस्यों के साथ प्रमुख उप प्रमुख बिहार करने चल दिये।विरोधी दल रात दिन पंचायतों का दौरा कर बीडीसी सदस्यों को मनाने में लगे हुए है।लेकिन संख्या बल के आधार पर सबकुछ सुरक्षित नजर आ रहा है लेकिन राजनीति में कुछ भी कहा नही जा सकता है।
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : पिकअप वैन से 1360 देशी शराब बरामद, पुलिस जांच में जुटी
सीवान के शिक्षाविद दाढ़ी बाबा अमर रहे।
सिसवन की खबरें : ट्रांसफार्मर बदलने को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
रूकना नहीं राधिका: अनुपम कथा संग्रह।
माँझी में लवारिश बच्ची को लेने के लिए घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा