आरओ पहुंची जिला स्कूल, बज्र गृह की तैयारी का लिया जायजा.

आरओ पहुंची जिला स्कूल, बज्र गृह की तैयारी का लिया जायजा.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):

छपरा   नगरपालिका उप निर्वाचन के तहत नगर निगम छपरा के मुख्य पार्षद पद के लिए होने वाले चुनाव के लिए बज्र गृह की तैयारी तथा ईवीएम वितरण व प्राप्ति स्थल की समीक्षा के क्रम में डीडीसी प्रियंका रानी गुरुवार को जिला स्कूल पहुंची.
उन्होंने अधिग्रहित कमरों का जायजा लिया और बज्र गृह निर्माण के लिए कमरे चिन्हित कर उन्हे दुरुस्त करने तथा उनमें बूथवार खाका खींच ईवीएम रखने हेतु तैयार करने के निदेेश भवन निर्माण के अभियंता को दिए. श्रीमती रानी ने ईवीएम के बज्र गृह के अतिरिक्त मतगणना के लिए भी कमरों को देखा. मतगणना वाले कमरों में मतगणना अभिकर्ता और मतगणना कर्मियों के जाने के लिए बैरिकेटिंग करने के निदेेश दिए साथ ही मतदान के लिए एक दिन पूर्व गस्ती दल दंडाधिकारी व सेक्टर पदाधिकारी की ब्रीफिंग कर उन्हे ईवीएम वितरण करने तथा मतदान समाप्ति के पश्चात ईवीएम प्राप्ति के लिए जिला स्कूल के प्रांगण में पर्याप्त संख्या में काउंटर बनाने की भी बाते कहीं.

ज्ञात हो कि छपरा नगर निगम के मुख्य पार्षद पद के लिए 22 जनवरी को मतदान होना है जबकि मतों की गणना का कार्य 24 जनवरी को निर्धारित है. इसके लिए उप विकास आयुक्त को निर्वाची पदाधिकारी नामित किया गया है. नाम निर्देशन का कार्य 21 से 29 दिसंबर के बीच संपन्न हो चुका है जबकि संवीक्षा 1 जनवरी को पूरी हो चुकी है.

निर्वाचन के सफल संचालन के उद्देश्य से ही निर्वाची पदाधिकारी डीडीसी श्रीमती रानी जिला स्कूल पहुंची और वहां बज्र गृह, ईवीएम डिस्पैच – रिसीविंग मतगणना आदि कार्यों के संबंध में जायजा लिया और संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.

उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल ने भी सूक्ष्मता से मूलभूत आवश्यकताओं पर अपने अनुभव साझा किए.
इस अवसर पर वरीय कोषागार पदाधिकारी कुमार विजय प्रताप, जिला पंचायत राज पदाधिकारी राजू कुमार, डीटीओ शंकर शरण ओमी, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण, अवर निर्वाचन पदाधिकारी अखलाक अंसारी, विनोद कुमार, विद्यालय की प्राचार्य श्वेता वर्मा, ईवीएम कोषांग कर्मी आदि उपस्थित रहे.

यह भी पढ़े

ईरान में बम धमाके की भारत ने की निंदा,क्यों?

आप बार-बार माफी मांग कर कार्रवाई से नहीं बच सकते- सुप्रीम कोर्ट

वैशाली में तैनात आरा के सब इंस्पेक्टर की मौत

मधेपुरा में अज्ञात अपराधियों ने दो युवक को मारी गोली, एक की मौत, दूसरे की हालत नाजुक

Leave a Reply

error: Content is protected !!