मशरक जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेन बंद से यात्री परेशान,एक्सप्रेस ट्रेनों की ठहराव की मांग

मशरक जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेन बंद से यात्री परेशान,एक्सप्रेस ट्रेनों की ठहराव की मांग

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

 

छपरा जंक्शन पर यार्ड रिमाडलिग को लेकर दर्जनों ट्रेनों को निरस्त या मार्ग बदलाव किया गया है वहीं थावे मशरक रेलखंड पर चलने वाली पैसेंजर ट्रेनें 9 जनवरी से बंद करने की घोषणा रेल विभाग के तरफ से की गयी हैं जिंससे यात्रियों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। जिसको लेकर जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामाधार सिंह समेत अन्य ने रेल प्रशासन परिचालन से इस मुद्दे पर विशेष ध्यान देने की मांग रखी।

उन्होंने बताया कि पहले ही 4 जनवरी से गोमतीनगर छपरा कचहरी एक्सप्रेस को बंद कर दिया गया है वहीं 9 जनवरी से इस रेल ख़ड पर चलने वाली पैसेंजर ट्रेनें रद्द करने की घोषणा भी कर दी गई। वही आधा दर्जन से ज्यादा एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन छपरा ग्रामीण- खैरा – मशरक गोपालगंज थावे के रास्ते की गयी हैं जिसके ठहराव की व्यवस्था मशरक जंक्शन पर नहीं की गयी जिंससे भी इस इलाक़े के यात्रियों को कोई फायदा होता नहीं दिख रहा है।

उन्होंने कहा कि मशरक ग्रामीण इलाका है और जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित है। उन्होंने रेल विभाग परिचालन से 9 जनवरी से 15 जनवरी तक छपरा ग्रामीण- खैरा मशरक गोपालगंज थावे के रूट पर चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों की ठहराव की मांग की। जिंससे इस इलाक़े के लोगों को छपरा और गोपालगंज आने जाने में परेशानी न हों।

यह भी पढ़े

मुख्यमंत्री की सिफारिश के बिना राज्यपाल किसी मंत्री को बर्खास्त नहीं कर सकते-सुप्रीम कोर्ट

बिहार के सीवान के विद्यालयों में बच्‍चों के लिए हो रहा बनावटी अंडे का सप्‍लाई

राम राजनीति का विषय नहीं हैः धीरेंद्र शास्त्री

तेजस्वी यादव को सुप्रीम कोर्ट से झटका,क्यों ?

बगीचे में बैठकर फोन पर बात कर रहे थे 12 लड़के, अचानक आई पुलिस, फिर जो मिला, आंखें फटी रह गई  

दियारा का आतंक शबनम यादव और उसके चार गुर्गे गिरफ्तार, हथियार और एक किलो गांजा बरामद

Leave a Reply

error: Content is protected !!