अमनौर पुलिस ने ट्रक से भारी मात्रा में शराब किया बरामद
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
अमनौर भेल्दी 104 मुख्यपथ के बीच बलहा पेट्रौल पम्प के निकट पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में अबैध शराब बरामद किया।धंधेबाज ट्रक में तहखाना बनाकर भारी मात्रा में शराब रख तस्करी करने के लिए ले जा रहा था।
इसकी भनक पुलिस को लगते ही मध् निषेध विभाग के अधिकारीओ के साथ अमनौर पुलिस चेकपोस्ट लगा छापेमारी शुरू कर दिया।धंधेबाज ठंड के कुहासा के आर में खेप पहचाने के फिराक में था।अचानकपुलिस को देखते ही ट्रक चालक पेट्रोल पम्प के पास गाड़ी खड़ा कर भागने लगा।पुलिस ने दौड़कर चालक व खलासी को गिरफ्तार कर लिया।ट्रक के टॉली देखा तो ऊपर से खाली पाया।ट्रक का मुआयना किया जाने लगा।ट्रक के ट्रॉली के अंदर तहखाना बना देख पुलिस भौचक हो गए।पुलिस ने ट्रक के तहखाना से 97 कार्टन शराब बरामद किया।सभी अंग्रेजी शराब ऑफिसर च्वाइस कम्पनी के 180 एम एल का है।
पुलिस ने शराब के साथ ट्रक चालक व खलासी को किया गिरफ्तार
छापेमारी के दौरान पुलिस ने ट्रक चालक व खलासी को धर दबोचा।चालक कमलेश कुमार पिता कृष्णा प्रसाद मसौढ़ी थाना के धानी चौक पटना के निवासी है।वही खलासी रितेश कुमार पिता केदार प्रसाद बताया जाता है।दोनों एक ही गांव के है।दोनों ट्रक के तहखाना में शराब रख गोरख पुर से पटना के लिए ले जा रहे थे।
थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि दोनों से पूछ ताछ की जा रही है।इसके मुख्य तस्कर का पता लगाया जा रहा है।ट्रक व शराब जपत कर दोनों के बिरुद्ध शराब तस्करी मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने की बात कही।