अभ्यर्थियों की अंतिम सूची प्रकशित कर प्रतीक चिन्ह हुए आवंटित
श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):
छपरा नगरपालिका उप निर्वाचन के लिए अंतिम रूप से 17 प्रत्याशियों की अभ्यर्थिता को मंजूरी देते हुए सूची का प्रकाशन और प्रतीक आवंटन कर दिया गया. निर्वाची पदाधिकारी प्रियंका रानी ने प्रपत्र 14 (ख) में शुक्रवार को सभी अभ्यर्थियों को प्रतीक आवंटन किए.
अभ्यर्थियों को जो प्रतीक आवंटन किए गए उनमें अब्दुल क्यूम अंसारी को कप प्लेट, अमरेंद्र कुमार सिंह को मोटरसाइकिल, चांदनी प्रकाश सर्राफ को नल, ज्ञानी प्रकाश शर्मा को ताला और चाभी, नंद किशोर जायसवाल को टमटम, मिंटू सिंह को प्रेशर कुकर, मोहम्मद रफी एकबाल को सिलाई की मशीन, रवि रौशन को कबूतर, राजेश कुमार को चरखा,
राजीव रंजन उपाध्याय को चारपाई, लक्ष्मी नारायण गुप्ता को टाइपराइटर, सन्नी कुमार व्यहुत को मछली, संजू सोनू को वैन, सियाराम सिंह को मेज, सुनीता देवी को टेबल लैंप, सुशील कुमार सिंह को रेल का इंजन तथा सोनू कुमार को गैस सिलिंडर शामिल हैं.
अब चुनावी समर मे 17 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा.
यह भी पढ़े
एसडीओ ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण विशेष शिविर में फोटो सुधार का किया निष्पादन
तालाबों से बढ़ेगा भूजल का स्तर,कैसे?
बिहार में स्कूलों के जर्जर भवन किए जा रहे ध्वस्त,क्यों?
परौणा गांव के टीम ने से जगदीशपुर को हराया
बिहार में स्कूलों के जर्जर भवन किए जा रहे ध्वस्त,क्यों?
विश्वविद्यालयों-कालेजों के खाते में पड़े 2000 करोड़ पर केके पाठक का एक्शन,क्यों?
वर्ष 2024 के लिये योजनाबद्ध अंतरिक्ष मिशन क्या हैं?