पटना: अलंकार ज्वेलर्स में दिनदहाड़े बड़ी लूट, दुकानदार को पिस्टल की बट से मारकर घायल किया
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार की राजधानी पटना के खुसरूपुर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड में हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े अलंकार ज्वेलर्स नामक एक स्वर्ण आभूषण की दुकान में घुसकर 15 से 20 लाख मूल्य के सोने और चांदी के जेवरात लूट लिए. विरोध करने पर हथियारबंद अपराधियों ने पिस्टल के बट से मारकर दुकानदार को घायल कर दिया.
घटना को अंजाम देने के बाद लुटेरे मौके से फरार होने में सफल हो गए. पीड़ित दुकानदार द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दिए जाने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. लेकिन, दिनदहाड़े हुई लूट की इस वारदात से आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया है.घटना के बाद फतुहा डीएसपी सियाराम यादव भी मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन में जुट गए हैं.
फिलहाल पुलिस दुकान के आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से लुटेरों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी को लेकर ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान में लगी है. घटना के संबंध में पूछे जाने पर पीड़ित खुसरूपुर के मियां टोली निवासी ‘अलंकार ज्वेलर्स’ के मालिक राजू कुमार ने बताया कि लुटेरे चार की संख्या में थे, और सभी हथियार से लैस थे.उन्होंने बताया कि लुटेरों ने हेलमेट लगा रखी थी. पीड़ित दुकानदार ने बताया कि वह अपनी दुकान में दो महिला ग्राहकों को ज्वेलरी दिखा रहे थे, इसी दौरान हथियारबंद अपराधी दुकान में घुस गए और दुकान का शटर गिराकर हथियार का भय दिखाकर लूटपाट शुरू कर दी.
विरोध करने पर लुटेरों ने पिस्तौल के बट से मारकर उनका सिर फोड़ दिया. बाद में लुटेरे दुकान में रखें 15 से 20 लाख मूल्य के सोने और चांदी के जेवरात लूटकर मौके से फरार हो गए.पीड़ित दुकानदार ने बताया कि लुटेरे दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे और डिफीआर मशीन को भी अपने साथ लेते चले गए.
मौके पर मौजूद फतुहा डीएसपी सियाराम यादव ने घटना की पुष्टि करते हुए सीसीटीवी फुटेज की मदद से लुटेरों की पहचान कर जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिए जाने का भरोसा दिलाया है. फिलहाल पुलिस लुटेरों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी को लेकर ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान में लगी है.
यह भी पढ़े
शीतलहर कब चलती है, बच्चों के लिए कितना खतरनाक? पढ़ें इससे बचाव के उपाय
isro XPoSAT satellite mission details what is black holes – India Hindi News
दुग्ध वाहन ने बाइक सवार युवक को रौंदा, मौके पर हुई मौत
फिरौती के लिए किया गया अपहरण,अपहृत छात्र झारखंड से बरामद, तीन अपराधी गिरफ़्तार