आल्टो कार में किंग फिसर का सात कार्टन बियर पुलिस ने किया बरामद
पुलिस ने गाड़ी के साथ चालक को भी धर दबोचा
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर पुलिस शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के बिरुद्ध बिशेष अभियान चलाकर कड़ी करवाई करने में जुटी हुई है।जिससे धंधेबाजों में हड़कम्प मची हुई है।धंधेबाज ठंड के कुहासे की आर में शनिवार की सुबह ऑल्टो कर में शराब रख ले जा रहे थे लेकिन पुलिस की नजरो से बच नही पाए।
पुलिस ने अमनौर बाजार के तरैया चौक के पास वाहन जांच के दौरान धर दबोचा।गाड़ी जांच के दौरान देखा धंधेबाज भूरे रंग के गाड़ी के डिक्की में भारी मात्रा में शराब से पैक कार्टन पाया।पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर गाड़ी जप्त कर थाना लाया।
थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार चालक बिजेंद्र कुमार पिता होरिल साह ग्राम दुधौला किसुन कर्म थाना सोनपुर का निवासी है।देवरिया से किंग फिसर की बीयर लेकर सोनपुर ले जा रहा था।गाड़ी में सात कार्टन किंग फिसर बियर यानी 84 लीटर लदा हुआ था।
पुलिस को भनक मिलते ही धर दबोचा।चालक के बिरुद्ध शराब तस्करी के मामला दर्ज कर छपरा जेल भेजने की बात कही।वही एक दिन पूर्व भी पुलिस ने पेट्रौल पम्प के पास ट्रक में रखा भारी मात्रा में शराब बरामद किया है।
यह भी पढ़े
पंच सरपंच संघ के 51 सदस्यीय शिष्टमंडल के साथ पंचायती राज मंत्री से मिला
छपरा में अपराधियों ने युवक को दौड़ाकर मारी गोली
बिहार में थंब इंप्रेशन से शुरू हुआ सत्यापन तो गायब होने लगे शिक्षक,क्यों?
बिहार में अगले कुछ दिनों तक बारिश और ठंड रहेगी,क्यों?
अवैध संबंध में पति बन रहा था रोड़ा, नेपाली प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने उतारा मौत के घाट
छपरा में आपराधिक गिरोह का खुलासा, दो पिस्तौल और गोली के साथ 6 अपराधी गिरफ्तार
अयोध्या के साथ-साथ पूरा देश हुआ राममय- पीएम मोदी
जमुई में बंधन बैंककर्मी से लूट मामले में एक और गिरफ्तार, टैब और स्कैनर बरामद