यूपी की अब तक के खास समाचार  

यूपी की अब तक के खास समाचार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, यूपी डेस्‍क:

➡लखनऊ- पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ में फेरबदल ,ACP और प्रभारी निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में फेरबदल ,राजेश सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना मदेयगंज ,वेद प्रकाश राय प्रभारी निरीक्षक थाना गौतमपल्ली ,अनिल कुमार प्रभारी गुमशुदगी प्रकोष्ठ ,पंकज कुमार अम्बष्ट प्रभारी IGRS प्रकोष्ठ ,अभय प्रताप मल्ल अतिरिक्त प्रभार सहायक पुलिस आयुक्त कैसरबाग ,राजकुमार सिंह सहायक पुलिस आयुक्त चौक ,सुनील कुमार शर्मा सहायक पुलिस आयुक्त यातायात CM फ्लीट ,धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी सहायक पुलिस आयुक्त बाजारखाला , किरन यादव सहायक पुलिस आयुक्त गोसाईगंज,लाइन, इंद्र पाल सिंह अतिरिक्त प्रभार सहायक पुलिस आयुक्त यातायात.

➡वाराणसी- ज्ञानवापी केस से जुड़ी बड़ी खबर, ASI रिपोर्ट सार्वजनिक करने पर फैसला टला, मामले में कोर्ट ने अगली तारीख 24 जरवरी नियत की, कोर्ट ने ASI को दिया 4 हफ्ते का और समय, अभी सील बंद लिफाफे में रखी जाएगी सर्वे रिपोर्ट, ASI ने रिपोर्ट सार्वजनिक न करने का दिया था प्रार्थना पत्र, हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देकर 4 हफ्ते का मांगा था समय.

➡नोएडा- कॉलेजों में नशा सप्लाई के रैकेट का हुआ भंडाफोड़,एमिटी यूनिवर्सिटी के छात्र समेत 5 लोग अरेस्ट ,12 किलो विदेशी गांजा,चरस और OG हुई बरामद ,शॉपिंग कंपनियों के रैपर में करते थे सप्लाई ,सोशल साइट के जरिए लेते थे छात्रों से ऑर्डर ,एमिटी यूनिवर्सिटी समेत कई शिक्षण संस्थानों में थी सप्लाई, पकड़े गए सभी आरोपी बढ़े बढे कॉलेजों से पासआउट,1 आरोपी चेतन एमिटी यूनिवर्सिटी का है छात्र , सेक्टर 126 पुलिस ने करी अरेस्टिंग बरामदगी.

➡ग्रेटर नोएडा- निर्माण कार्य में शटरिंग गिरने से हुआ बड़ा हादसा , शटरिंग पर चढ़कर काम कर रहे 6 मजदूर गिरे,2 मजदूर गंभीर रूप से हुए घायल ,पुलिस ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती ,मौके पर पहुंचे आला अधिकारी मामले की जांच में जुटे , नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के शारदा विश्वविद्यालय की घटना.

➡अमेठी – अमेठी के मनोज मुंतशिर का गीत हुआ शेयर,पीएम मोदी ने मनोज मुंतशिर का गीत किया शेयर ,‘मेरे घर राम आए है’ गीत को किया शेयर ,पीएम ने गीत को एक्स पर किया है शेयर ,प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा देश राममय है-PM , मनोज मुंतशिर ने पीएम मोदी का किया धन्यवाद, अमेठी के गौरीगंज निवासी है मनोज मुंतशिर.

➡वाराणसी- ज्ञानवापी केस से जुड़ी बड़ी खबर, ASI रिपोर्ट सार्वजनिक करने पर फैसला टला,मामले में कोर्ट ने अगली तारीख 24 जनवरी नियत की ,कोर्ट ने ASI को दिया 4 हफ्ते का और समय ,अभी सील बंद लिफाफे में रखी जाएगी सर्वे रिपोर्ट ,ASI ने रिपोर्ट सार्वजनिक न करने का दिया था प्रार्थना पत्र, हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देकर 4 हफ्ते का मांगा था समय.

➡दिल्ली- भारत के लिए आज फिर एक ऐतिहासिक दिन होगा ,आदित्य L1 अपनी कक्षा में पहुंचने के लिए तैयार है ,आदित्य L1 आज 4 बजे अपनी कक्षा में पहुंच जायेगा ,भारत का पहला सौर अनुसंधान उपग्रह आदित्य L1 ,ISRO के अध्‍यक्ष एस.सोमनाथ ने बताया ,यह उपग्रह आज एल-1 पॉइंट पर पहुंचेगा- ISRO ,L1 पॉइंट पृथ्‍वी से लगभग 15 लाख किमी दूर है- ISRO , इस स्थान से सूर्य की दूरी भी 15 लाख किमी ही है- ISRO.

➡दिल्ली- कांग्रेस नेता जयराम रमेश का एक्स पर पोस्ट, देश के अधिकांश लोग हताश और निराश हैं-जयराम,देश में नौकरियों का अकाल है- जयराम ,किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई-जयराम ,महंगाई और असमानता चरम पर है-जयराम ,जनता के साथ अन्याय हो रहा है-जयराम ,’इसी अन्याय के खिलाफ शुरु होने जा रही यात्रा’ , मणिपुर से मुंबई तक भारत जोड़ो न्याय यात्रा-जयराम.

➡दिल्ली- कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक्स पर किया पोस्ट,हम फिर आ रहे हैं अपनों के बीच-राहुल गांधी ,’अन्याय,अहंकार के विरुद्ध न्याय की ललकार लेकर आ रहे’ ,सत्य के इस पथ पर मेरी शपथ है-राहुल गांधी ,न्याय का हक मिलने तक यात्रा जारी रहेगी-राहुल गांधी.

➡दिल्ली- मल्लिकार्जुन खरगे अपनी गाड़ी पर स्टीकर लगाया ,भारत जोड़ो न्याय यात्रा का स्टीकर लगाया ,संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने स्टीकर लगाया , देश भर में कांग्रेसी नेता अपनी गड़ी में लगाएंगे स्टीकर.

यह भी पढ़े

पंच सरपंच संघ के 51 सदस्यीय शिष्टमंडल के साथ पंचायती राज मंत्री से मिला

छपरा में अपराधियों ने युवक को दौड़ाकर मारी गोली

बिहार में थंब इंप्रेशन से शुरू हुआ सत्यापन तो गायब होने लगे शिक्षक,क्यों?

बिहार में अगले कुछ दिनों तक बारिश और ठंड रहेगी,क्यों?

अवैध संबंध में पति बन रहा था रोड़ा, नेपाली प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने उतारा मौत के घाट

➡हरिद्वार- उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी का बयान ,भगवान राम मंदिर में स्थापित हो रहे हैं-सीएम ,देश का परचम पूरी दुनिया में फैल रहा है-धामी ,22 जनवरी को हम सब इसके साक्षी होंगे-धामी ,’प्रदेश में सभी धार्मिक स्थलों का निर्माण हो रहा’ ,हमने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये हैं-सीएम धामी ,हमने नकल विरोधी कानून लागू किया है-सीएम , 5 हजार एकड़ से भी ज्यादा भूमि कब्जा मुक्त-धामी ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!