भगवानपुर हाट की खबरें : शंकरपुर पंचायत के गांवों में बजरंग दल कार्यकर्ता घर घर अक्षत दे दिया निमंत्रण पत्र
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
सीवान जिले के प्रखंड के सभी पंचायतों में बजरंग दल के कार्यकर्ताओ द्वारा अक्षत और निमंत्रण पत्र के साथ घर घर जाकर श्रीराम मंदिर उद्धघाटन के दिन 22 जनवरी को दिपावली मनाने की आग्रह कर रहे है। संगठन के कार्यकर्ता सभी पंचायतों में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे है। शनिवार को कार्यकर्ताओं ने प्रखण्ड के शंकरपुर पंचायत के शंकरपुर, गोबिंदापुर, ब्रह्मस्थान पंचायत के ब्रह्मस्थान, भीखमपुर पंचायत के चोरौली गावों में पूजित अक्षत और निमंत्रण पत्र के साथ घर-घर जाकर श्रीराम मंदिर उद्घाटन का संदेश दिया गया।
सभी से 22 जनवरी के दिन अयोध्या में श्रीराम मंदिर में मूर्ति स्थापना के अवसर पर अपने घरों में दीपावली मनाने के लिए भी आग्रह किया गया। इस अभियान में बजरंग दल जिला सह संयोजक कर्ण सिंह, इंद्रजित कुमार, विश्व हिन्दू परिषद के प्रखंड संयोजक संतोष कुमार श्रीवास्तव, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुजित पाण्डेय, निहाल श्रीवास्तव, अजीत कुमार आदि शामिल थे । जिस क्षेत्र से यह समूह गुजरता है । उस क्षेत्र को श्री राम के जयकारा से क्षेत्र को गुंजायमान कर देते है । पूजित अक्षत एवं निमंत्रण पत्र देने पहुंचे राम भक्तो का ग्रामीण क्षेत्रों में स्वागत खूब हो रहा है ।
सांसद के अनुशंसा पर क्षेत्र के 8 स्थलो पर लगेगा हाई मास्ट लाईट
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के अनुशंसा पर महराजगंज संसदीय क्षेत्र के महाराजगंज एवं गोरियाकोठी विधानसभा क्षेत्र के आठ स्थलों पर हाई मास्ट लाइट लगाने का शनिवार को पवार ग्रिड कारपोरेशन इंडिया लिमिटेड पूर्वी क्षेत्र 1 के निर्देश पर कर्मी ने स्थल का निरीक्षण किया एवं जियो टेगिंग किया । स्थल निरक्षण करने भगवानपुर पहुंचे कर्मी ब्रिटिश कुमार ने बताया कि सांसद श्री सिग्रीवाल द्वारा महराजगंज विधान सभा क्षेत्र के महाराजगंज में दो स्थलों शहीद स्मारक एवं दुर्गा मंदिर नखास चौक , भगवानपुर के दुर्गा मंदिर के नजदीक , एवं मलमलिया हनुमान मंदिर के नजदीक । गोरियाकोठी विधानसभा क्षेत्र के गोरियाकोठी बाजार चौक , बसंतपुर गांधी आश्रम , अफराद चौक तथा मदारपुर चौक पर लगाया जाना है ।
उन्होंने बताया कि यह योजना पवार ग्रिड कारपोरेशन इंडिया लिमिटेड द्वारा लगाया जायेगा । इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि अवधेश कुमार पांडेय ,
भाजपा जिला कार्य समिति सदस्य बिरेंद्र सिंह , ओबीसी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सुनील ठाकुर , भाजपा मंडल अध्यक्ष सुजीत पांडेय , मुखिया वर्मा साह , श्री निवास शर्मा आदि उपस्थित थे ।
जनता दरबार में तीन मामले का निपटारा
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
थाना परिसर में शनिवार सीओ रणधीर कुमार के अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया।जिसमे भूमि से संबंधित वाद की सुनवाई की गई।जिसमे संहसा के बिरेंद्र साह बनाम रामअशीष राम , महमदा के अर्जुन यादव बनाम शोभा देवी , कौड़ियां के सरफुद्दीन बनाम सद्दाम हुसैन के मामले का निपटारा किया गया। सरहरी गांव के राजनाथ सिंह के दिए आवेदन पर वाद दर्ज किया।इस मौके पर एसआई सुधीर कुमार,अंचल प्रधान सहायक रामानंद राम सहित अन्य फरियादी उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
पंच सरपंच संघ के 51 सदस्यीय शिष्टमंडल के साथ पंचायती राज मंत्री से मिला
छपरा में अपराधियों ने युवक को दौड़ाकर मारी गोली
बिहार में थंब इंप्रेशन से शुरू हुआ सत्यापन तो गायब होने लगे शिक्षक,क्यों?
बिहार में अगले कुछ दिनों तक बारिश और ठंड रहेगी,क्यों?
अवैध संबंध में पति बन रहा था रोड़ा, नेपाली प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने उतारा मौत के घाट