कॉलेज की बेहतरी के लिए कॉलेज कर्मियों की हुई बैठक
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया के बीएसबी अम्बेडकर इंटर कॉलेज,बड़हरिया में कॉलेज कार्यकारिणी की एक बैठक सम्पन्न हुई।जिसमें कॉलेज के विभिन्न मुद्दों सहित आगामी दस जनवरी से शुरू होने वाले 12वीं की प्रायोगिक परीक्षा तथा 11वी मासिक टेस्ट परीक्षा को कदाचारमुक्त सम्पन्न कराने पर चर्चा की गई।
बैठक की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य सह सचिव ई० आलोक कुमार ने किया बैठक में महाविधालयहित के लिए भी सभी शिक्षको ने भी कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए, साथ ही इस अवसर पर कॉलेज परिसर में मूलभूत सुविधाओं सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गई।इस संबंध में प्राचार्य ई० आलोक कुमार ने बताया कि कॉलेज में छात्रों की कम से कम 75 प्रतिशत उपस्थिति आवश्यक है।
ऐसे छात्र-छात्रा, जो 75 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज नही कराते है, उनके फॉर्म भरने और अन्य शैक्षणिक कार्यो में बाधा आएगी।मासिक परीक्षा सहित प्रायोगिक परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को प्रवेश पत्र निर्गत करने सहित छात्रों की समस्याओं के निराकरण पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर प्रो मुर्तजा अली,प्रो राजेश राम,प्रो संतोष कुमार,प्रो उपेंद्र कुमार सिंह,प्रो सत्येंद्र कुमार अभय,प्रो राजेन्द्र रावत, प्रो पिंकी कुमारी, प्रो धर्मवीर कुमार,प्रो रवीश कुमार,प्रो फारुक, प्रो शशिकांत मिश्र,प्रो जाहिद हसन,अजित यादव, हरेन्द्र यादव, मंजन्य कुमार गुप्ता, धीरज पटेल,बीरबल गिरी, आशा देवी और सुनयना देवी सहित सभी शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
ULFA के साथ शांति समझौता क्यों आवश्यक हो गया था?
सिधवलिया की खबरें : मारपीट में दो महिलाएं घायल