शराब के नशे में धुत होकर ऑफिस पहुंचे बड़ा बाबू, प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी ने भेजा जेल
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के औरंगाबाद नबीनगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि अंचल कार्यालय के बड़ा बाबू सदानंद वर्मा प्रखंड मुख्यालय परिसर में ही शराब के नशे में मस्त थे और झूम रहे थे।जिन लोगों ने शराब नहीं पीने की शपथ ले रखी है, वहीं आज शराब के नशे में धुत मिले। मामला औरंगाबाद के नबीनगर अंचल कार्यालय का है। शराब के नशे में टुन्न बड़ा बाबू (हेड क्लर्क) हिलते डोलते अंचल कार्यालय पहुंचे तो प्रशिक्षु आइएएस अधिकारी सह नबीनगर के अंचल अधिकारी गौरव कुमार ने उनकी जमकर खैर खबर ली। इसके बाद उन्होने पुलिस को खबर की। मौके पर आई नबीनगर की पुलिस ने अंचल कार्यालय के बड़ा बाबू को सलाखों के पीछे धकेल दिया।
शराबबंदी कानून को ठेंगा दिखाते हुए पहुंचे ऑफिस
गिरफ्तार बड़ा बाबू सदानंद वर्मा जहानाबाद ज़िले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के बंदेया गांव के रहनेवाले हैं। नबीनगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि अंचल कार्यालय के बड़ा बाबू सदानंद वर्मा प्रखंड मुख्यालय परिसर में ही शराब के नशे में मस्त थे और झूम रहे थे। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार की शराबबंदी कानून को ठेंगा दिखाते हुए जमकर शराब पी। इसकी सूचना आइएएस अंचल अधिकारी ने पुलिस को दी।
नशे में झूम रहे बड़ा बाबू को गिरफ्तार कर लिया
सूचना पर पुलिस वहां पहुंची और कार्रवाई करते हुए नशे में झूम रहे बड़ा बाबू को गिरफ्तार कर लिया। मामले सदर एसडीपीओ मो. अमानुल्लाह खान ने बताया कि मामले की जानकारी मिली हैं। पकड़े गए बड़ा बाबू का मेडिकल टेस्ट कराया गया है। जांच में चिकित्सको ने शराब पीने की पुष्टि की है। मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही हैं। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में शराबबंदी को लेकर काफी सख्त हैं। वहीं जिन्होंने शराब नहीं पीने की शपथ ले रखी है और शराबबंदी कानून को पालन कराने की जिम्मेदारी है, वहीं आज शराब के नशे में टल्ली जिले हैं।
यह भी पढ़े
वह दिन कब आएगा जब भारत पढ़ने आएंगे छात्र?
बिहार में जेपी यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर खुर्शीद आलम ने सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट किया,क्यों?
डीएम की अध्यक्षता में तहसील हैदरगढ में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन
कट्टरपंथी मौलाना मसूद उस्मानी की गोली मारकर हत्या,कैसे?