मुंगेर में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में हथियार बरामद, तस्कर गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार में पुलिस ने एक मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है. बिहार के मुंगेर जिले में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर अवैध हथियार समेत कई सामाग्री को जब्त किया है. इस मामले में एक हथियार तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है.
यह मामला शामपुर थाना क्षेत्र का है.जानकारी के मुताबिक पुलिस अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद कार्रवाई के लिए एक टीम का गठन किया गया. उसके बाद शामपुर थाना के मंदारे पहाड़ी पर एसटीएफ की एक टीम ने मिनी बंदूक कारखाने पर छापा मारा,एसटीएफ ने इस कार्रवाई में भारी मात्रा में हथियार बनाने के उपकरण बरामद किया हैं।
इसमें एक 5 देशी पिस्तौल, 2 अर्द्धनिर्मित देशी पिस्तौल, 10 मैगजीन, 1 ड्रिल मशीन, 5 बेस मशीन सहित हथियार बनाने में इस्तेमाल किये जाने वाले सामान बरामद किये गए. यही नहीं इस मामले में एक हथियार तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है जिसकी पहचान मिर्जापुर बरहद गांव निवासी मोहम्मद जाहिद के रूप में की गई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
यह भी पढ़े
शराब के नशे में धुत होकर ऑफिस पहुंचे बड़ा बाबू, प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी ने भेजा जेल
लूटे गए ट्रक से 26 टन धान बरामद, 4 बदमाश गिरफ्तार
वह दिन कब आएगा जब भारत पढ़ने आएंगे छात्र?
बिहार में जेपी यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर खुर्शीद आलम ने सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट किया,क्यों?
डीएम की अध्यक्षता में तहसील हैदरगढ में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन
कट्टरपंथी मौलाना मसूद उस्मानी की गोली मारकर हत्या,कैसे?