सिधवलिया की खबरें : आठ सुत्री मांगों के समर्थन में डीलरों ने किया प्रदर्शन
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया खंड के महम्मदपुर में अपनी आठ सूत्री मांगों के समर्थन में सिधवलिया और बैकुंठपुर के डीलरों ने सयुक्त रूप से प्रदर्शन कर हड़ताल पर जाने की घोषणा की। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सिधवलिया प्रखंड डीलर संघ के अध्यक्ष शंभू राम ने कहा कि सरकार द्वारा डीलरों को भी राज्यकर्मी का दर्जा देते हुए 30000 रुपये वेतन का प्रवाधान करना होगा।वंही उन्होंने कहा कि प्रति क्विंटल 300 रुपए मार्जिग मनी देनी होगी।
वंही बैकुंठपुर के प्रखंड अध्यक्ष अभय पांडेय ने कहा कि डीलर संघ राज्य सरकार से अनुरोध करता है कि गुजरात और गोवा में प्रतिनिधिमंडल भेजकर वहा डीलरों को मिल रहे मार्जिग मनी का अनुश्रवण करवा लें और उसी तर्ज पर बिहार में भी डीलरों को मारजिंग मनी देने की व्यवस्था बनाई जाए।
उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिए,आंगनबाड़ी सेविका,सहायिकाओं को उचित वेतनमान देने का अस्वासन दिए है तो राज्य के डीलर भी राज्य सरकार का परिवार है।डीलरों को भी राज्यकर्मी का दर्जा देते हुए तीस हजार का वेतनमान दिया जाए और मार्जिनग मनी दी जाए। डीलरों ने आह्वान किया कि मांग पूरी नही होने तक काम पर वापस नहीं लौटेंगे और राशन का वितरण ठप रखेंगे।
प्रदर्शन में राजेश मांझी,रघुनाथ सिंह,विजय कुवर,मुकुन सिंह,ललन राम,रामावतार मांझी,राजू पांडेय,प्रवीण कुमार सिंह,श्रीकुवर माझी सहित बैकुंठपुर और सिधवलिया के सैकड़ों डीलर थे।
य बहरा बाबा T20 क्रिकेट टूर्नामेंट 15 जनवरी से
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
जय बहरा बाबा T20 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ आगामी 15 जनवरी को सिधवलिया में ग्रीन ग्राउंड मैदान में होगा। क्रिकेट टूर्नामेंट कमेटी के सदस्य पप्पू यादव ने बताया कि 15 जनवरी से शुरू होने वाले जिला स्तरीय क्रिकेट T20 टूर्नामेंट में विजेता टीम को बाइक और उपविजेता टीम को 21 हजार नगद राशि इनाम स्वरूप दी जाएगी । वही क्रिकेट टूर्नामेंट के शुभारंभ को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है।
बुचेया गांव से दो युवक गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के बुचेया गांव से दो युवकों को गिरफ्तार किया ।गिरफ्तार युवकों में राहुल कुमार और चंदन कुमार है ।जिसे पुलिस ने अल्कोहल जांच के बाद रविवार को न्यायालय में भेज दिया।
मारपीट में दो महिला सहित चार व्यक्ति घायल हो गए
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के तीन गांवो में हुई मारपीट में दो महिला सहित चार व्यक्ति घायल हो गए ।घायलों में बुचेया गांव के मनु कुमार सिंह, बखरौर के शमशाद आलम, आसमा खातून और शेर गांव की फूलमती कुंवर है ।जिसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में भर्ती कराया गया है ।घटना का कारण पुरानी रंजिश है।
यह भी पढ़े
लक्षद्वीप गए PM मोदी तो मालदीव को लगी मिर्ची,क्यों?
क्या कोविड के मामलों में गिरावट हो रही है?
अखिल भारतीय ब्रह्मण युवा मोर्चा के कोर कमेटी के बैठक का हुआ आयोजन
जब पुलिस की गाड़ी में घुस गया बंदर, महिला सिपाही को करने लगा पप्पी