माँझी प्रखंड प्रमुख, उप प्रमुख की कुर्सी रही बरकरार, अविश्‍वास प्रस्‍ताव में शामिल नहीं हुए एक भी  सदस्‍य

माँझी प्रखंड प्रमुख, उप प्रमुख की कुर्सी रही बरकरार, अविश्‍वास प्रस्‍ताव में शामिल नहीं हुए एक भी  सदस्‍य

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):

सारण जिले के माँझी की प्रखण्ड प्रमुख कमला देवी तथा उप प्रमुख मनोज सिंह के खिलाफ लाये गए अविश्वास प्रस्ताव पर  चर्चा के लिए सोमवार को बुलाई गई बैठक में एक भी समिति सदस्य उपस्थित नहीं हुएं। बाद में बैठक सम्पन्न कराने के लिए प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवम रिविलगंज के बीडीओ लालबाबू पासवान तथा माँझी के बीडीओ रंजीत सिंह ने समिति सदस्यों को एक घण्टे का अतिरिक्त समय दिया इसके बावजूद एक भी सदस्य बैठक में नही पहुँचें। ततपश्चात पदाधिकारी द्वय ने दोपहर एक बज कर तीस मिनट पर बैठक की समाप्ति की घोषणा कर दी गई और इस तरह प्रमुख व उप प्रमुख की कुर्सी पूर्ववत बरकरार रह गई।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैठक में शामिल होने के लिए निर्धारित समय ग्यारह बजकर 30 मिनट से पहले ही प्रमुख विरोधी गुट के एक दर्जन से अधिक समिति सदस्य प्रखंड मुख्यालय पर पहुँच गए थे तथा वे सभी प्रमुख समर्थक सदस्यों के बैठक में पहुँचने की प्रतीक्षा कर रहे थे। लेकिन मिली जानकारी के मुताबिक अपनी रणनीति के तहत बैठक छोड़कर प्रमुख समर्थक सदस्यों के दूसरे प्रदेश में भूमिगत होने की वजह से शेष समिति सदस्य भी बैठक में शामिल नही हो सके और अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान की उनकी योजना सफल नही हो सकी।

इस नाटकीय घटनाक्रम के सत्तासीन प्रखंड प्रमुख कमला देवी व उप प्रमुख मनोज सिंह की कुर्सी यथावत बरकरार रहा गई। बाद में सत्तापक्ष के सदस्यों का घण्टों इंतजार करने के बाद विपक्षी गुट के सदस्य अपने अपने घर लौट गए। उधर कथित रूप से दूसरे प्रदेश में भूमिगत प्रमुख व उप प्रमुख समर्थक समिति सदस्यों ने जमकर जीत का जश्न मनाया तथा अपनी जीत का जश्न मनाते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी किया है। सूत्रों की माने तो प्रमुख की कुर्सी बचाने में सुभाष यादव की अहम भूमिका है।सुभाष यादव की बनाई हुई रणनीति के कारण इस बार पुनः माझी प्रमुख की कुर्सी बरकरार रही।

यह भी पढ़े

मशरक में अयोध्या से आए अक्षत लोगों में हुआ वितरित

राजा चौक के समीप सड़क हादसे में फाइनेंस कर्मी सहित दो युवकों की हुई मौत

अब फोन करने वाले के नंबर के साथ फोटो भी दिखेगा

आज का सामान्य ज्ञान सर्दियों में बोगी को ठंडा करने की जरूरत नहीं, फिर आपसे AC का किराया क्यों लेती है रेलवे? जान लीजिए वजह

 देश दुनिया की अब तक की प्रमुख खबरें

Leave a Reply

error: Content is protected !!