बिहार में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक अचानक छुट्टी पर क्यों गए?
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक छुट्टी पर चले गए हैं. के के पाठक 7 दिनों के अवकाश पर हैं. आगामी 14 जनवरी तक के लिए उनके अवकाश को स्वीकृति दे दी गयी जिसके बाद वो कुछ दिनों तक विभागीय कामों से दूर रहेंगे. उन्होंने अपने आवेदन में अवकाश पर जाने की वजह भी बतायी है. वहीं के के पाठक की गैरमौजूदगी में अब शिक्षा विभाग के सचिव बैद्यनाथ यादव अपर मुख्य सचिव के प्रभार में हैं. प्रभार थामने के साथ ही बैद्यनाथ यादव एक्शन में आए और अधिकारियों के साथ उन्होंने बैठक की है. बता दें कि 13 जनवरी को बीपीएससी द्वारा दूसरे चरण के शिक्षक नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन होना है. जबकि के के पाठक 14 जनवरी तक अवकाश पर रहेंगे.
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक 14 जनवरी तक छुट्टी पर रहेंगे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर अवकाश लिया है. तबतक विभाग के सचिव बैद्यनाथ यादव एसीएस के प्रभार में रहेंगे. बता दें कि 13 जनवरी को पटना के गांधी मैदान में नवनियुक्त बीपीएससी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटा जाना है. केके पाठक 14 जनवरी तक छुट्टी पर हैं. जिसके बाद अब यह लगभग तय है कि इस कार्यक्रम में के के पाठक शरीक नहीं होंगे. बता दें कि बीपीएससी परीक्षा पास कर पहली बार नियुक्त किए गए शिक्षकों को जब नियुक्ति पत्र बांटा गया था तब के के पाठक मंच पर थे. उनकी तारीफ भी सीएम नीतीश कुमार ने की थी.
विवाद में घिरे हैं के के पाठक
गौरतलब है कि के के पाठक इन दिनों एक विवाद में भी घिरे हुए हैं. आइएमए के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय कुमार के साथ उनका विवाद चल रहा है. डॉ अजय कुमार ने के के पाठक के खिलाफ पटना के राजीवनगर थाने में आवेदन दिया है. फोन करके दुर्व्यवहार करने और अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया है. वहीं थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं होने पर कोर्ट में जाकर केस दर्ज कराने की बात उन्होंने कही है. इस पूरे मामले को लेकर बिहार में आइएमए के अंदर भी नाराजगी है.
के के पाठक की ओर से भी भेजा गया नोटिस
IMA (बिहार राज्य शाखा) के पदाधिकारियों ने शनिवार को आपात बैठक की और उचित कार्रवाई के लिए पीएमओ के शिकायत कक्ष को भी पत्र भेजा है. वहीं इससे पहले केके पाठक ने अपने अधिवक्ता नरेश दीक्षित के माध्यम से डॉ अजय कुमार को उनके द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर कानूनी नोटिस भेजा था. नोटिस में केके पाठक ने डॉक्टर को माफी मांगने के लिए कहा था. माफी नहीं मांगने की स्थिति में उन पर कानूनी कार्रवाई की बात भी कही गयी. यह विवाद अब आगे ही बढ़ता जा रहा है.
शिक्षक नियुक्ति पत्र वितरण समारोह की चल रही तैयारी
बता दें कि बीपीएससी द्वारा दूसरे चरण के शिक्षक नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का जिले के स्कूलों में लाइव प्रसारण किया जायेगा. 13 जनवरी को समारोह का लाइव प्रसारण शिक्षक अपने-अपने स्कूल में देख सकेंगे. शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि पटना जिले से 2500 चयनित शिक्षक ही शामिल होंगे. यह सभी शिक्षक औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिखाकर ही कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करेंगे.
बाकी के अन्य जिले में नियुक्त शिक्षक अपने-अपने प्रशिक्षण केंद्र में मौजूद रहेंगे. शिक्षक वहीं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़कर कार्यक्रम को लाइव देख सकते हैं. स्कूल के प्रधान कार्यक्रम के लाइव प्रसारण की व्यवस्था करेंगे. शिक्षकों को बस से कार्यक्रम स्थल तक लाया जाएगा. बस में केवल नवनियुक्त शिक्षक रहेंगे. उनके परिजन कार्यक्रम स्थल पर नहीं आयेंगे. कार्यक्रम खत्म होने के बाद शिक्षक उसी बस से वापस प्रशिक्षण केंद्र जायेंगे. इस कार्यक्रम की तैयारी जोर-शोर से चल रही है.