Breaking

आज का सामान्य ज्ञान  :🪙भारत में सबसे ज्यादा सोना किसके पास? कौन है 2,26,79,618 किलो का मालिक🪙

आज का सामान्य ज्ञान  :🪙भारत में सबसे ज्यादा सोना किसके पास? कौन है 2,26,79,618 किलो का मालिक🪙

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

आपने गोविंदा की फिल्म ‘हीरो नंबर 1’ का मशहूर गाना ‘सोना कितना सोना है…’ तो सुना ही होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में कौन सबसे ज्यादा सोने का मालिक है? इतना सोना कि चाहे तो सोने की लंका तक बनवा दे. इस सवाल का जवाब है- भारतीय परिवार. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (World Gold Council) की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय परिवारों के पास दुनिया में सबसे बड़ा सोने का भंडार है.

📌भारतीय परिवारों के पास कितना सोना?👉🏻
ज्यादातर सोना पीढ़ी दर पीढ़ी ट्रांसफर होता रहा है. इसके अलावा भारतीय परिवारों शादी-विवाह जैसे तमाम शुभ मौकों पर गोल्ड देने की परंपरा रही है. महिलओं को सदियों से विरासत के तौर गोल्ड मिलता रहा है. अनुमान के मुताबिक भारतीय परिवारों के पास करीब 25000 टन (लगभग 22679618 किलो) सोना है.

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल इंडिया के निदेशक सोमासुंदरम कहते हैं कि 2020-21 की एक स्टडी के मुताबिक तब भारतीय परिवारों के पास 21-23000 टन सोना था. अब (2023 तक) यह बढ़कर करीब 24-25000 टन (ढाई करोड़ किलो से ज्यादा) के बीच पहुंच गया है. यह इतना सोना है कि भारत की कुल जीडीपी का करीब 40 फीसदी के आसपास है.

oxfordgoldgroup की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय परिवारों के पास अकेले पूरी दुनिया का 11 फीसदी सोना है. यह अमेरिका, स्विट्जरलैंड, जर्मनी और आईएमएफ के कुल गोल्ड रिजर्व से भी कहीं ज्यादा है.

📌दुनिया में दूसरे नंबर पर कौन?👉🏻
यह तो हुई भारत की बात. क्या आपको मालूम है कि दुनिया में कौन सबसे ज्यादा सोने का मालिक है? इसका जवाब है सऊदी राज परिवार. ‘ग्लोबल बुलियन सप्लायर’ की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी राज परिवार (Saudi Royal Family) ने 1920 के दशक में तेल की कमाई से बेतहाशा सोना खरीदा और सैकड़ों टन गोल्ड के मालिक हैं. हालांकि सऊदी राज परिवार ने कभी साफ-साफ नहीं बताया कि उनके पास कितना गोल्ड है.

📌तीसरा नंबर👉🏻
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर अमेरिकी निवेशक जॉन पॉलशन (John Paulson) हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पॉलशन ने सोने में भारी भरकम निवेश किया है. जब सोने के दाम कम थे तो उन्होंने कई टन सोना खरीद डाला. 2011 से 2013 के बीच जब सोने का भाव आसमान छू रहा था तो पॉलशन ने गोल्ड से 5 बिलियन डॉलर कमा लिए थे.

📌चौथा नंबर👉🏻
गोल्ड के प्राइवेट ऑनर्स की लिस्ट में कनाडा के बिजनेसमैन एरिक स्प्रॉट (Eric Sprott) चौथे नंबर पर हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्पॉट के पास 10 टन के आसपास सोना है. एक तरीके से उन्हें जॉन पॉलशन का कनाडाई वर्जन कहा जा सकता है.

📌किस देश के पास सबसे ज्यादा सोना?👉🏻
यह तो हो गई प्राइवेट ऑनर्स की बात. अब बात करते हैं उन देशों की जिनके पास सबसे ज्यादा गोल्ड रिजर्व है . इस लिस्ट में अमेरिका टॉप पर है. economy and market की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के पास 8133.5 मीट्रिक टन गोल्ड रिजर्व है. उसका 75 फ़ीसदी फॉरेन रिजर्व गोल्ड के रूप में है. दूसरे नंबर पर जर्मनी है- जिसके पास 3359.1 मीट्रिक टन सोना है.

ऑक्सफोर्ड के मुताबिक हाल के सालों में जर्मनी के लोगों ने सोने में तेजी से इन्वेस्ट किया है. अगर वैश्विक तौर पर गोल्ड खरीदारों की लिस्ट देखें तो जर्मन इसमें टॉप पर हैं.

गोल्ड रिजर्व के मामले में इटली तीसरे नंबर पर है और उसके पास 2451.8 मीट्रिक टन सोना है. इसके बाद फ्रांस (2436.4 मीट्रिक टन), रूस (2298.5 मीट्रिक टन), चीन (2113.4 मीट्रिक टन), स्वीट्जरलैंड (1040 मीट्रिक टन) और जापान (846 मीट्रिक टन) का नंबर आता है.

📌भारत के पास कितना गोल्ड रिजर्व?👉🏻
भारत की बात करें तो गोल्ड रिजर्व के मामले में दुनिया भर में नौवें नंबर पर है. उसके पास 806.7 मीट्रिक टन सोना है. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (World Gold Council) की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत के गोल्ड रिजर्व में लगातार इजाफा हो रहा है और यही रफ्तार रही तो कुछ सालों में टॉप 5 में शामिल हो सकता है. साल 2001 में भारत के पास सिर्फ 357.5 मीट्रिक टन सोना था, जो जून 2023 आते आते करीब 2 गुना से ज्यादा बढ़ गया है.

यह भी पढ़े

यूपी :  देवरिया  जिले के 85 शिक्षक बर्खास्त, FIR दर्ज, वसूला जाएगा करोड़ों का वेतन

सीतामढ़ी में 90 पुलिस अफसरों का तबादला

सीवान पैसेंजर ट्रेन से शराब बरामद, दो महिला समेत पांच तस्कर गिरफ्तार

पटना में दो नाबालिग बच्चियों के साथ दुष्कर्म, एक की मौत दूसरे की हालत नाजुक

रेल पुलिस मुजफ्फरपुर ने अपराध गोष्ठी में दिये गये निर्देश मिले कई उपलब्धि

Leave a Reply

error: Content is protected !!