मोतिहारी के सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र मधुबनी महोत्सव में हुए सम्मानित
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के मिथिला की धरती मधुबनी जिले में चंपारण की मिट्टी में उपजे प्रसिद्ध रेत कलाकार मधुरेंद्र कुमार को मधुबनी स्थापना दिवस सह महोत्सव के समापन अवसर पर सम्मानित होने का गौरव प्राप्त हुआ हैं।
बता दें कि यह सम्मान कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मधुबनी सदर एसडीओ अश्विनी कुमार व आईएएस पर्थ गुप्ता ने संयुक्त रूप से प्रसस्ति पत्र देकर पूर्वी चम्पारण जिले के सिकरहना अनुमंडल अन्तर्गत घोड़ासहन बनकटवा प्रखंड क्षेत्र के बिजबनी गांव निवासी अंतर्राष्ट्रीय रेत कलाकार मधुरेंद्र कुमार को सम्मानित किया।
गौरतलब हो कि हाल ही में सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार को अंतर्राष्ट्रीय रेत कला सम्मान, पावापुरी महोत्सव सम्मान, एशिया फेम सोनपुर मेला सम्मान, स्पेशल अचिवमेट अवॉर्ड से सम्मानित होकर देश और राज्य को गौरवान्वित किया।
मौके पर उपस्थित नगर निगम मधुबनी के सिटी मैनेजर राजमणि कुमार, ओएसडी भरत कुमार, नाजिर नितेश भरद्वाज समेत सभी वरीय पदाधिकारियों ने सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार बधाई दी।
यह भी पढ़े
अमनौर प्रखण्ड प्रमुख उप प्रमुख की कुर्सी रही बरकरार
कांग्रेस ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का न्योता अस्वीकार किया
पुलिस बनकर डायमंड व्यवसायी का हुआ अपहरण, बरामद होने पर अपहृत की कहानी सुन दंग रह गई पुलिस
देशी राइफल व 12 जिंदा कारतूस पुलिस ने किया बरामद
गया में 50 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार, टॉप 20 में शामिल कुख्यात अपराधी की कई मामलों में थी तलाश