सीवान में अपराधियों ने सरेआम दो लोगों की गोली मारकर की हत्या
मृतक की जेब से कई कारतूस बरामद
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला मुख्यालय के सराय ओपी के माहपुर दलित टोला में गुरुवार की सुबह बेखौफ अपराधियों ने दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या का कारण आपसी विवाद बताया जा रहा है। दोनों को बदमाशों ने सिर में गोली मारी थी।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया। घटना स्थल से पुलिस ने दो गोली और दो खोखा बरामद किया। मृतकों की पहचान नगर थाना क्षेत्र के तेलहट्टा निवासी काली चरण और सराय ओपी के माहपुर गांव निवासी धर्मेंद्र डोम के रूप में हुई।
सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के पूर्व काली चरण के पाकेट से प्लास्टिक में आठ राउंड से अधिक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। घटना की सूचना पाकर सदर अस्पताल पहुंचे मृतकों के स्वजनों में कोहराम मच गया। मामले में एसपी शैलेश कुमार के कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि घटना का कारण आपसी विवाद है।
दोनों मृतक आपराधिक प्रवृत्ति के थे इनके विरुद्ध हत्या, लूट और मद्यनिषेध के कांड जिले के विभिन्न थानों में अंकित है। घटना के बाद पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है।
बताते चले किदें कि घटना को लेकर गांव में किसी ने कुछ भी बताने से इन्कार कर दिया लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार किसी भूमि को लेकर विवाद चल रहा था। दोनों पक्षों में तनातनी के बाद गुरुवार की सुबह काली चरण और धर्मेंद्र दहशत फैलाने की नियत से मौके पर पहुंचे थे। तभी दूसरे पक्ष से पहुंचे हथियार बंद बदमाशों ने इन्हें दौड़ाकर सिर में गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।
जिले में इस वर्ष अबतक तीन से ज्यादा हत्याएं हो चुकी हैं। एक तरफ जिला पुलिस 2022 में हुई घटनाओं की तुलना 2023 से कर अपनी पीठ इस बात को लेकर थपथपा रही है कि उसने अपराध का ग्राफ जिले में कम किया है तो दूसरी 2024 में लगातार हो रही लूट, हत्या, छिनतई की घटनाएं उसकी करनी को उजागर कर रही है।
पुलिस के पास अभी बड़हरिया में एक महिला सहित दो की हत्या की गुत्थी उलझी हुई है। इसके अलावा नगर थाना के मालखाना से हथियार की चोरी का मामला भी ऐसा है जिसमें वह चुप्पी साधे हुए है।