सीओ ने किया बड़कागांव पंचायत में विद्यालय सहित अन्य संस्थाओं का औचक निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के निर्देश पर सीओ रंधीर कुमार ने गुरुवार बड़कागांव पंचायत के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय शाह टोला बलहा , बड़कागांव पैक्स , आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण किया । सीओ के निरीक्षण से पंचायत क्षेत्र के विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में हड़कंप देखा गया ।
राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय शाह टोला बलहा में कड़ाके के ठंड के बीच भी 300 में 200 से अधिक बच्चो की उपस्थिति थी । 8 शिक्षकों के 7 शिक्षक उपस्थित थे । सीओ ने बताया कि विद्यालय निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापिका मंजू कुमारी , मुकेश कुमार , प्रियंका कुमारी , मनोज राम , श्रुति कुमारी आदि शिक्षक उपस्थित थे ।एक शिक्षिका शबनम खातून रुग्णा अवकाश में थी ।
आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 37 के निरीक्षण के दौरान मात्र 13 बच्चे उपस्थित पाए गए । उन्होंने बताया कि यह केंद्र भाड़े के एक टीन के सेड में संचालित हो रहा है । जो सुरक्षा के दृष्टिकोण से उचित नही है । बड़कागांव पैक्स का जांच के दौरान 7 लॉट धान क्रय के लक्ष्य के विरुद्ध में मात्र दो लॉट धान क्रय किए जाने की बात बताई ।
मारपीट में महिला जख्मी रेफर
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के रतन पडौली निवासी रामदेव महतो की पत्नी सीमा देवी आपसी विवाद में हुई मारपीट में गंभीर रूप से जख्मी हो गई है ।
जख्मी महिला को स्वजनों ने सीएचसी भगवानपुर में गुरुवार को भर्ती कराया । जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक बेहतर उपचार हेतु सदर अस्पताल सिवान रेफर कर दिया है ।
यह भी पढ़े
बीडीओ ने बनसोही पंचायत के कार्यपालक सहायक से पूछा स्पष्टीकरण
माझागढ़ थाना की पुलिस ने स्मैक के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार
सीवान में अपराधियों ने सरेआम दो लोगों की गोली मारकर की हत्या
नुहु के पत्रकार अनिल मोहनिया व रिवाड़ी के पत्रकार नरेंद्र वत्स को एम डब्ल्यु बी ने दी आर्थिक मदद
देवरा पार्ट 1′ की पहली झलक भारतीय सिनेमा में अब तक सबसे ज्यादा देखी गई