जमुई में कट्टा के साथ दो अपराधी गिरफ्तार, लूट की बाइक और मोबाइल बरामद

जमुई में कट्टा के साथ दो अपराधी गिरफ्तार, लूट की बाइक और मोबाइल बरामद

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के जमुई टाउन थाना में 27 दिसंबर 2023 को मदन रोड में तीन अपराधियों ने बंटी यादव नामक व्यक्ति से मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन लूट लिया था. इस दौरान अपराधियों ने गोली भी चलायी थी. इस संबंध में पीड़ित ने जमुई थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

पुलिस अधीक्षक जमुई डॉ शौर्य सुमन द्वारा इस लूट कांड के उद्भेदन के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जमुई के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया.लूट का प्रयास करते धरायाः टीम ने तकनीकी सूचना एवं मुखबिरों की सहायता से घटना का में संलिप्त अपराधी रीतेश राज उर्फ प्रेम कुमार को गिरफ्तार कर लिया. प्रेम कुमार बेलदरिया का रहने वाला है.

बुधवार को पुलिस ने जमुई थानांतर्गत ढंढ चौक पर एक अन्य वाहन चालक के साथ लूट का प्रयास करते हुए उसे गिरफ्तार किया. उसके पास से कट्टा, एक खोखा एवं नकद रुपये बरामद किये गये. बाद में रीतेश की स्वीकारोक्ति बयान एवं निशानदेही के आधार पर पुलिस ने एक अन्य अपराधी विनोद पासवान को गिरफ्तार कर लिया. दोनों बंटी से बाइक लूट मामले में शामिल था.


लूट की घटनाओं पर लगेगी लगामः पुलिस ने ढंढ चौक पर लूट का प्रयास मामले में अपराधकर्मियों के विरुद्ध जमुई थाना में अलग से प्राथमिकी दर्ज की गयी. पुलिस ने उनके पास से लूटी गई बाइक, लूट का मोबाइल फोन, एक देसी कट्टा, एक खोखा और 600 रुपये नकद बरामद किया. पुलिस ने बताया कि विनोद पासवान लखीसराय जिले के हलसी थाना क्षेत्र का रहनेवाला है. पुलिस ने बताया कि इनकी गिरफ्तारी से लूट की घटनाओं पल लगाम लगेगी.

यह भी पढ़े

भोजपुर में होटल मैनेजर विशाल सिंह की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, जिले के टॉप 10 अपराधी में था शामिल

गोपालगंज में अवैध हथियार के साथ दो गिरफ्तार

पटना में कड़ाके की ठंड के चलते स्कूल बंद, कक्षा 8 तक के लिए 16 जनवरी तक छुट्टी

गुरुगोष्ठी में निपुण बिहार योजना को धरातल पर लाने पर जोर

ठंड से आलू में झुलसा रोग लगने से किसानों की बढ़ी चिंता

Leave a Reply

error: Content is protected !!