सिधवलिया की खबरें : कड़ाके की ठंड और शीत लहर के कारण जहां जनजीवन अस्त व्यस्त
शिक्षिका चेतना सत्र के दौरान ही विद्यालय परिसर में गिरकर बेहोश हुई
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
कड़ाके की ठंड और शीत लहर के कारण जहां जनजीवन अस्त व्यस्त है वही शुक्रवार को स्कूल संचालन के दौरान एक शिक्षिका चेतना सत्र के दौरान ही विद्यालय परिसर में गिरकर बेहोश हो गई। शिक्षिका का नाम अंजू सोलंकी बताया है ।
बताया जाता है की शिक्षिका अन्य दिनों की भांति शुक्रवार को भी विद्यालय पठन-पाठन कार्य के लिए उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुमरिया पश्चिम में पहुंची थी। इस दौरान करके की ठंड के कारण शिक्षिका चेतना सत्र के दौरान ही गिर परी ।
यह देख कुछ देर के लिए विद्यालय परिसर में अफरा तफरी मच गई। बाद में शिक्षक और बच्चों द्वारा महिला को आग सेकया गया और उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद परिजनों को सूचना दी गई ।परिजन स्कूल पहुंच बेहोश में हुई शिक्षिका को इलाज के लिए निजी क्लीनिक में ले गए ।
वहीं दिन प्रतिदिन बढ़ रहे ठंड के कारण बच्चों के साथ शिक्षकों को भी काफी परेशानियां हो रही है । तीन दिन पहले सिधवलिया प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुरहिया की दूसरी वर्ग की छात्रा सपना खातून स्कूल में बेहोश हो गयी थी ।
जिसे इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में लाया गया था जहां पर डॉक्टरों ने ठंड लगने की बात बताई थी वही एक के बाद एक ठंड को लेकर हो रही वारदातो के बाद शुक्रवार को स्कूल बंद होने से छात्रों के साथ शिक्षकों में राहत का सांस लिया।
कैंप लगाकर 13 महिलाओं का बंध्याकरण किया गया
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में कैंप लगाकर 13 महिलाओं का बंध्याकरण किया गया ।बंध्याकरण कैंप का नेतृत्व चिकित्सा प्रभारी मनवर आलम ने किया ।बन्ध्याकरण कैंप में सर्जन विजय कुमार पासवान द्वारा सभी महिलाओं का बंध्याकरण का सफल ऑपरेशन किया गया।
यह भी पढ़े
1.80 लाख रूपए से कम आय वाले परिवारों के लगभग 60,000 युवाओं को जल्द ही मिलेगा रोजगार
प्रखंड के सभी धार्मिक संस्थानों पर द्वीप जलाएंगे भाजपा कार्यकर्ता
युवा शक्ति ही राष्ट्र की धरोहर है – कृष्ण
बिहार आईटी नीति सरकार की अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण : पी.के.सिन्हा
सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र को मिला “राजू श्रीवास्तव कॉमेडी अवॉर्ड”