सिसवन की खबरें : 45 लीटर शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन,सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र चैनपुर ओपी पुलिस ने 45 लीटर शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया हैं.पुलीस के अनुसार आरोपी आंदर थाना क्षेत्र के जीजोरी गांव के रहने वाले अमित कुमार पासवान और धनंजय कुमार है.ओपी प्रभारी अभिनंदन यादव ने बताया कि उक्त आरोपियों के पास से वाहन चेकिंग के दौरान 45 लीटर बंटी बबली शराब बरामद किया गया. आरोपीयों पर शराब अधिनियम के तहत प्राथमिक की दर्ज कर शुक्रवार को सीवान भेज दिया गया.
शराब पीकर हंगामा कर रहे चार पियक्कड गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन,सीवान (बिहार):
सिसवन थाने की पुलिस ने अलग अलग गावों मे शराब पीकर हंगामा कर रहे चार पियक्कड़ों को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार पियक्कड़ कचनार गांव निवासी सूरज कुमार राम,बखरी निवासी दहारी राजभर, ग्यासपुर मठिया निवासी शत्रुघ्न चौधरी एवं रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के सैचानी गांव निवासी फौजदार राम शामिल हैं।सभी को मेडिकल जांच के लिए सिसवन रेफरल अस्पताल ले जाया गया जहां चारों के शराब पीने की पुष्टि हुई।थानाध्यक्ष कैप्टन शहनवाज ने बताया कि चारों को आगे की कार्यवाई के लिए सिवान न्यायालय भेज दिया गया।
कल जीते हुए प्रत्याशियों को दिलाई जाएगी शपथ
श्रीनारद मीडिया, सिसवन,सीवान (बिहार):
सिसवन में शनिवार को जीते हुए प्रत्याशियों को दिलाई जाएगी शपथ प्रशासनिक तैयारी हुई पूरी। बताते चले कि सिसवन प्रखंड के विभिन्न पंचायत में खाली पदों पर पंचायत उप चुनाव कराए गए थे। वहीं चुनाव के दरमियान जीते हुए प्रत्याशियों को कल शपथ दिलाई जाएगी इसको लेकर प्रखंड स्तर पर तैयारी पूरी कर ली गई है इस संबंध में प्रखंड कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई।
हसनपुरा अंचल में जमीनी विवाद के पांच आवेदन आए
श्रीनारद मीडिया, सिसवन,सीवान (बिहार):
हसनपुरा प्रखंड के अंचल कार्यालय में जमीनी विवाद निपटारा करने को लेकर 5 लोगों द्वारा आवेदन दिया गया इस संबंध में अंचल कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई। अंचल कर्मियों द्वारा बताया गया कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों से आए हुए लोगों द्वारा जमीनी विवाद का निपटारा करने को लेकर आवेदन दिया गया है।
ग्राम सभा में सबकी योजना, सबका विकास के तहत योजनाओं का हुआ चयन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन,सीवान (बिहार):
हसनपुरा प्रखंड के दो पंचायतों यथा गायघाट व उसरी खुर्द स्थित पंचायत भवन के प्रांगण में शुक्रवार को ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा में जहां सबकी योजना, सबका विकास के तहत योजनाओं का प्राथमिकता के आधार पर चयन किया गया। कार्यक्रम संबंधित पंचायतों यथा गायघाट मुखिया सीमा देवी एवं उसरी खुर्द के मुखिया शमीमा खातून की अध्यक्षता में व संबंधित पंचायत के पंचायत सचिव के उपस्थिति में किया गया। इस मौके पर पंचायत की मुखिया ने कहा कि पंचायती राज विभाग ने ग्राम पंचायत व गांवों के सामाजिक व आर्थिक विकास के लिए योजनाओं को विकसित करने का निर्णय लिया है।
हसनपुरा प्रखंड प्रमुख रूबी खातुन अपने पद पर काबिज रही
श्रीनारद मीडिया, सिसवन,सीवान (बिहार):
सीवान जिले के हसनपुरा प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में शुक्रवार को प्रखंड उप प्रमुख रिंकू देवी की अध्यक्षता में व भू-अर्जन पदाधिकारी रिजवान फिरदौस कुरैशी की उपस्थिति में पंचायत समिति की विशेष बैठक आयोजित की गई। जहां बैठक में 16 पंचायत समिति सदस्यों में से मात्र 4 उपस्थित थे। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश्वर राम ने बताया कि आधे से अधिक मत हासिल नही होने के पश्चात अविश्वास प्रस्ताव की प्रक्रिया खारिज हो गई। जिससे प्रखंड प्रमुख रूबी खातून अपने पद पर पुन: काबिज रही। गौरतलब हो कि बीते दिनों आधा दर्जन पंचायत समिति सदस्य द्वारा प्रखंड प्रमुख रूबी खातून के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लगाया था।
यह भी पढ़े
सिसवन की खबरें : 45 लीटर शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार
भाजपा की बैठक में राज्यपाल के आगमन की तैयारियों व संगठन की मजबूती पर हुई चर्चा
आयकर विभाग का ऑडिटर बनकर क्षेत्र का नाम रौशन किया
सीओ ने मुख्यालय बाजार में अलाव जलाने की व्यवस्था की