भगवानपुर हाट की खबरें : आलाव बना बाजार वासियों का सहारा
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
शीत लहर के साथ पड़ रही कड़ाके के ठंड से बचाव के लिए प्रखंड मुख्यालय में स्थानीय प्रशासन द्वारा तीन दिन से जलाए जा रहे आलाव बाजार वासियों सहित यात्रियों को सहारा बना हुआ है । कनकनी भरी ठंड के बीच मकर संक्रांति की खरीदारी करने पहुंचे लोग कांपते नजर आ रहे थे ।
ठंड से बचाव के लिए लोग गर्म कपड़ा पहने के बावजूद भी आग के तलाश में बाजार में इधर उधर भटकते देखे गए । ठंड को देखते हुए के जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के निर्देश पर सीओ रणधीर कुमार ने शुक्रवार के शाम में ही मोती मार्केट के समाने एनएच 331 के किनारे आलाव की व्यवस्था कराई है ।
जो बाजार आने वाले लोगों , यात्रियों , फुटपाथी दुकानदारों , टिक्सा चालकों , ऑटो चालकों के लिए ठंड से बचने का उपाय बना हुआ है ।
भाजपा जिला मंत्री अवधेश कुमार पांडेय , बलहा एराजी पंचायत की मुखिया पम्मी कुमारी बड़कागांव पंचायत की मुखिया प्रिया सिंह आदि ने गरीबों के बस्ती में भी आलाव जलाने की मांग प्रशासन से मांग की है ।
शिक्षाविद मोद नारायण प्रसाद के आठवीं पुण्यतिथि पर कंबल वितरण
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
सहसरांव गांव में रविवार को शिक्षाविद व पूर्व पोस्टमास्टर मोदनारायण प्रसाद के आठवीं पुण्यतिथि मनाई गई। पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया गया।कार्यक्रम बंगाली प्रसाद के अध्यक्षता में आयोजित की गई।कार्यक्रम में शामिल पूर्व मुखिया चंद्रिका प्रसाद ने बताया मोदनारायण प्रसाद अपने जीवन काल में पिछड़े व वंचित समाज के बच्चों को शिक्षित करने व रोजगार दिलाने के लिए संघर्ष करते रहे। समाज में गैर बराबरी के खिलाफ आवाज उठाते रहे। इस अवसर पर उनके स्वजनों द्वारा गांव के जरूरतमंदों के बीच ठंड से बचाव के लिए कंबल का वितरण किया गया।इस मौके पर पुत्र विभूतिकांत, ज्योतिकांत नीरज , दमरी प्रसाद, डॉ. बीरेंद्र प्रसाद, संत नागमणि, शिक्षक आनंद प्रभाकर,सेनानिवृत शिक्षक प्रभुनाथ प्रसाद आदि उपस्थित थे ।
उर्दू दिवस पर गुलाम सरवर की जयंती मनाई गई
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सह पूर्व शिक्षा मंत्री गुलाम सरवर की जयंती तहरीक ए मिल्लत मंच के तत्वावधान मे रविवार को उर्दू दिवस के मौके पर मनाई जाएगी । यह आयोजन भगवानपुर पुरानी बाजार स्थित एक विवाह भवन में आयोजित की जायेगी ।
मंच संचालन अब्दुल कादिर ने की । इस अवसर पर वक्ताओं ने शिक्षा , सुरक्षा की आवाज बुलंद की । डॉ एजाज अहमद ने कहा कि सेकुलरवाद के नाम पर मुसलमानों को ठगने का काम किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि शैक्षणिक विकास कर ही मुसलमानों का विकास किया जा सकता है । कार्यक्रम के संयोजक जफर अली ने कहा कि मुसलमानों के लिए एससी एसटी एक्ट की तरह कानून बनाने की जरूरत है ।इस अवसर पर अल्पसंख्यक आयोग बिहार के सदस्य मुर्तुजा अली कैंसर , प्रो डॉ फिरोज मंसूरी , शबीर खांन , शमीम अख्तर , रहमत राय आदि उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
लोकगायिका देवी व एक्टर व डाइरेक्टर दीप श्रेष्ठ को जीकेसी ने अंगवस्त्र व मोमेंटो देकर किया सम्मानित
गोविंदानंद ठाकुरद्वारा आश्रम में मकर संक्रांति पर कन्या पूजन के साथ मासिक भंडारा आयोजित
गोविंदानंद ठाकुरद्वारा आश्रम में मकर संक्रांति पर कन्या पूजन के साथ मासिक भंडारा आयोजित