रोटरी कल्ब संकल्प के बैठक मे सामाजिक क्षेत्र मे बेहतर कार्य करने की हुई चर्चा
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सिवान रोटरी कल्ब संकल्प की बैठक पीरिटीन पब्लिक स्कूल के सभागार मे किया गया। जिसमें रोटरी संकल्प के द्वारा जिलें भर सामाजिक क्षेत्र मे एंबुलेंस संचालन, वृक्षारोपण, सार्वजनिक स्थानों पर लोगो के पीने के लिए पानी टंकी, सिवान शहर मे डीभाईडर पर रिफेलेक्टर सहित चल रहें विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा किया गया।
साथ ही रोटरी संकल्प द्वारा सामाजिक क्षेत्र मे और बेहतर कार्य करने का निर्णय लिया गया। बैठक में सभी सदस्यों को सर्टिफिकेट भी दिया गया। बैठक को संबोधित करतें हुए रोटरी संकल्प के अध्यक्ष डाक्टर पंकज चौरसिया ने कहा कि नए वर्ष मे हम सभी रोटरियन एक संकल्प ले कि सामाजिक कार्य मे हम अधिक से अधिक सेवा भाव से कार्य करें।
बैठक के बाद एक पारिवारिक भोज भी किया गया। बैठक में चार्टर्ड प्रेसिडेंट डाक्टर संजय कुमार, सचिव सुधिर पाठक, कोषाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह, एडवाईजर निलेश बर्मा नील, रोटरियन भारत भूषण पांडेय, रोटरियन आबिद राज, रोटरियन अतुल कुमार श्रीवास्तव रोटरियन डाक्टर वि के चौरसिया, रोटरियन डाक्टर पंकज, रोटरियन डाक्टर प्रदिप, रोटरियन डाक्टर अजीत, रोटरियन डाक्टर सुमित, रोटरियन डाक्टर पुनीत, रोटरियन डाक्टर रामाकांत सिंह, रोटरियन सभी रोटरियन परिवार सहित शामिल थें।
यह भी पढ़े
भाजपा के चार सौ पार की रणनीति पर करें काम .. कुंतल कृष्णन
भगवानपुर हाट की खबरें : आलाव बना बाजार वासियों का सहारा
लोकगायिका देवी व एक्टर व डाइरेक्टर दीप श्रेष्ठ को जीकेसी ने अंगवस्त्र व मोमेंटो देकर किया सम्मानित
गोविंदानंद ठाकुरद्वारा आश्रम में मकर संक्रांति पर कन्या पूजन के साथ मासिक भंडारा आयोजित
गोविंदानंद ठाकुरद्वारा आश्रम में मकर संक्रांति पर कन्या पूजन के साथ मासिक भंडारा आयोजित