मशरक के विवाहित महिला को दहेज़ में चार चक्का कार को लेकर घर से निकाला, प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण ,(बिहार):
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के जजौली गांव की विवाहिता महिला को दहेज़ में चार चक्का कार की मांग पूरी नहीं करने मारपीट कर घर से निकालने का मामला सामने आया। मामले में थाना पुलिस ने दिए आवेदन पत्र पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
दिए आवेदन पत्र में अणिमा देवी ने बताया कि मेरी शादी 12 नवम्बर 2019 को विक्रम कुमार पिता शैलेश कुमार सिंह गांव लौवा कला थाना बनियापुर से हुई। शादी के दो महीने बाद से ही चार चक्का कार दहेज में माग की जानें लगीं। नहीं दिए जाने पर उसे प्रताड़ित किया जाने लगा।
विवाहित महिला ने बताया कि उसके पिता ने दहेज में बाइक,सोना,चादी का गहना,घर का सामान, कपड़ा समेत दस लाख रुपए की संपत्ति उपहार स्वरूप दी। पिता के द्वारा पंचायती भी कराई गई पर उनके पिता को बेइज्जत कर घर से निकाल दिया गया। विवाहित महिला ने बताया कि उसे मारपीट कर घायल कर घर से निकाल दिया गया। पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।
यह भी पढ़े
कर्मयोगी कुमार बिहारी पांडेय की प्रथम पूण्यतिथ पर उनके प्रतिमा का हुआ अनावरण
जे आर कान्वेंट दोन में विज्ञान मेला का आयोजन
सड़क दुर्घटना में रघुनाथपुर के घायल राकेश पांडेय का पटना में ईलाज के दौरान हुई मौत