मुजफ्फरपुर की ज्वेलरी शॉप में तोड़फोड़ और फायरिंग, असली समझकर आर्टिफिशियल ज्वेलरी ले गए लुटेरे
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के मुजफ्फरपुर में शनिवार की रात हथियार के साथ एक आभूषण की दुकान में अपराधी घुस गए. दुकान के अंदर जमकर उत्पात मचाया गार्ड और कर्मियों के साथ मारपीट की और दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की. लुटेरों ने दुकान के एक स्टॉफ के पैर में गोली मारी. गनीमत रही की गोली पैर को छूकर निकल गई. इसके बाद बदमाश आर्टिफिशियल ज्वेलरी और मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गए.
लूट की नियत से घुसे थे अपराधीः
पूरा मामला सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर ओवरब्रिज के मुहानी स्थित हीरालाल सर्राफ एंड ज्वेलर्स शोरूम का है, जहां अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. बताया गया कि अपराधी लूटपाट करने की नियत से दुकान में घुसे थे. दुकान के अंदर पिस्टल के बल पर कर्मियों और स्टॉफ को एक कोने में खड़ा करवा दिया गया फिर आभूषण के शो केस को पैर और कुर्सी से मारकर तोड़ दिया. उसके बाद अपराधियों ने उसमें रखी सारी आर्टिफिशियल ज्वेलरी और एक स्टाफ का मोबाइल फोन लूट लिया.
फायरिंग करते भाग निकले लुटेरे:
बताया जाता है कि दो बाइक से पहुंचे छह अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. विरोध करने पर बदमाशों ने बालू घाट निवासी शो रूम के स्टॉफ रितेश कुमार के पैर में गोली मार दी. हालांकि गोली उसके पैर को छूकर निकल गयी. फिलहाल घायल स्टॉफ का इलाज अस्पताल में चल रहा है. घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश फायरिंग करते हुए यादव नगर गेट को पार करके रेवा रोड की तरफ भाग निकले.
स्टॉफ से कैश मांग रहे थे अपराधी’:
वहीं,घटना की सूचना मिलते ही दुकान के मालिक मुकेश कुमार भागे-भागे दुकान पर पहुंचे. लूटे गए आभूषण की जांच की तो पता चला की केवल आर्टिफिशियल आभूषण की ही लूट हुई है. जिससे उन्हें ज्यादा नुकसान नहीं हुआ. उन्होंने बताया कि वह शनिवार की रात साढ़े आठ बजे कुछ काम से बाहर निकले थे. दुकान के अंदर स्टाफ दीनानाथ, मोहन, राकेश, कन्हाई, राधेश्याम, विकास, राजा, रितेश था. रात 9 बजे के करीब सभी दुकान बढ़ा रहे थे, इसी दौरान दो बाइक से छह अपराधी पहुंचे और दुकान में लूटपाट की.चार अपराधी जिनके हाथ में पिस्टल था, दुकान के अंदर घुसे. दो बाइक पर ही बैठा रहा. अंदर घुसते ही अपराधियों ने सभी को पिस्टल दिखाकर एक साइड कर दिया. फिर, लात से मारकर शो केस को तोड़ और उसमें रखे सारे आर्टिफिशियल ज्वेलरी को लूट लिया. कोई सोने या चांदी के आभूषण उनके हाथ नहीं लगे हैं. बदमाश स्टॉफ से कैश की मांग कर रहे थे. दुकान में कैश नहीं था. दुकान के अंदर चार राउंड गोलीबारी की.
पुलिस ने खोखा भी बरामद किया है मामले की जांच में जुटी पुलिसः
घटना की सूचना मिलने के बाद सिटी एसपी, अरविंद प्रताप सिंह, एएसपी टाउन अवधेश सरोज दीक्षित और डीआइयू प्रभारी लाल किशोर गुप्ता पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की छानबीन की. सीसीटीवी में लूटपाट करते चारों अपराधियों की तस्वीर कैद हो गई है. पुलिस उनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.हीरालाल सर्राफा ज्वेलर्स में छह की संख्या में अपराधी लूटपाट करने के लिए घुसे थे. दुकान बढ़ाने का समय था. अपराधियों को कुछ खास हाथ नहीं लगा है. उनके द्वारा फायरिंग भी की गई है. एक स्टाफ को पैर में गोली लगी है. मौके से खोखा बरामद किया गया है. बदमाशों को जल्द ही चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा”- अवधेश सरोज दीक्षित, एएसपी टाउन
यह भी पढ़े
मालदीव भारत से 15 मार्च तक सेना को वापस बुलाने को कहा
मशहूर शायर मुनव्वर राणा का निधन, 71 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
पूर्व आईपीएस के खाते से पैसे उड़ाने वाले दो साइबर अपराधी गिरफ्तार