Breaking

बिहार में कड़ाके की ठंड के बीच मौसम विभाग की चेतावनी,क्यों?

बिहार में कड़ाके की ठंड के बीच मौसम विभाग की चेतावनी,क्यों?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कोहरे और हिमालय से चल रही ठंडी हवा ने कनकनी बढ़ा दी है. राज्य के अधिकतर जिलों का न्यूनतम तापमान गिर कर 10 डिग्री से नीचे आ गया है. मौसम विभाग ने आठ-नौ जिलों में कोल्ड डे और अन्य जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया है. 15 जनवरी (मकर संक्रांति) को भी राज्य के कई जिलों में कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी. खासतौर पर गंगा और उसकी सहयोगी नदियों के किनारे कोहरा काफी घना छाया रह सकता है. मौसम वैज्ञानिकों ने गंगा नदी में स्नान करने जाने वाले श्रद्धालुओं को ठंड से बचने के लिए सतर्कता बरतने की सलाह दी है. सोमवार को भी राज्य में मध्यम से लेकर घना कोहरा छा सकता है. आइएमडी ने ठंड को लेकर मंगलवार के लिए भी यलो अलर्ट जारी कर रखा है.

तीन दिनों से अधिकतर जिलों में नहीं निकली धूप

रविवार को कई जिलों में तीसरे दिन भी धूप नहीं निकली. राजधानी पटना में दोपहर बाद हल्की धूप निकली है. प्रदेश के कई हिस्सों में घना कोहरा है. कोहरे की वजह से ट्रेन और फ्लाइटें लेट से उड़ी और उतरीं. रविवार को बिहार में उत्तरी-पश्चिमी पछुआ औसतन छह से दस किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चली. इस वजह से दक्षिण-मध्य, दक्षिण-पश्चिम बिहार में कई जगहों पर कड़ाके की ठंड महसूस की गयी. हालांकि, कुछ जगहों पर धूप निकलने के बाद भी कनकनी महसूस गयी.

16 जनवरी से मौसम में होगा बदलाव

16 जनवरी से एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. इसकी वजह से 16 के बाद तापमान में कुछ इजाफा और उसके बाद उसमें कुछ कमी आ सकती है. सतह और सतह से एक किलोमीटर ऊपर तक ठंडी पछ़ुआ की वजह से राज्य में हालात यह बने कि पटना, भागलपुर, पूर्णिया, वाल्मीकि नगर, मुजफ्फरपुर, बक्सर और रोहतास आदि में कोल्ड डे दर्जकिया गया. यहां उच्चतम तापमान सामान्य से साढ़े चार से छह डिग्री कम दर्जकिया गया. उत्तर प्रदेश से सटे राज्य के दक्षिण-पश्चिम हिस्से में शीत लहर की भी स्थिति बनी.

आइएमडी के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक पटना में अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री कम 15.4, भागलपुर में सामान्य से पांच डिग्री कम 17.5 और पूर्णिया में उच्चतम तापमान सामान्य से सात डिग्री कम दर्जकिया गया. यहां सीवियर कोल्ड डे की स्थिति बनी. आंकड़ों के मुताबिक राज्य के 25 से अधिक जिलों/जगहों पर 10 डिग्री के आसपास या इससे कम न्यूनतम तापमान दर्जकिया गया है. राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान सबौर में पांच डिग्री सेल्सियस और सबसे अधिक उच्चतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस मोतिहारी में दर्जकिया गया है.

हिमालय के पश्चिमी हिस्से से आ रही सर्द पछुआ हवा के प्रभाव से पूरे बिहार में ठंड और सर्दी का सितम कहर ढा रहा है. बिहार में शीतलहर के कारण हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग की ओर से अगले दो दिनों तक कंपकंपाती ठंड को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने 17 जनवरी को पटना गया समेत दक्षिण बिहार के कई जिलों में बारिश का भी पूर्वानुमान व्यक्त किया है. पटना, गया और राज्य के दक्षिणी और उत्तरी भागों के दो-तीन जिलों में शीतलहर के आसार हैं. फिलहाल कोहरा और कनकनी का कहर है. लगातार दूसरे दिन सर्द कोहरे के बीच चली सर्द पछुआ पर लोग कांपते दिख रहे हैं.

मौसम विज्ञान केंद्र पटना अगले दो दिनों तक कोहरा, कनकनी और सर्द पछुआ से पटना समेत प्रदेश के कई जिला के लोग परेशान रहेंगे. पश्चिमी विक्षोभ के असर से 16 जनवरी से मौसम का मिजाज बिगड़ सकता है. बारिश की संभावना नहीं है लेकिन बादल छाए रहेंगे. इधर, कड़ाके की ठंड का असर आम लोगों के साथ ही बाजार पर भी दिख रहा है.

मौसम वैज्ञानिक बताते हैं कि लगातार कुहासा व शीतलहर की वजह से वातावरण में माइश्चर(नमी) है. इसकी वजह से यह परेशानी आ रही है. यही वजह है कि कोल्ड डे हो गया. जब तक दो दिनों तक बगैर हवा के धूप नहीं खिलेगी तब तक माइश्चर नहीं जायेगा. इस परिस्थिति में कनकनी अधिक महसूस होती रहेगी. कोल्ड डे जैसा महसूस होने की वजह से लोग घरों से बहुत कम ही निकले. बाजार में शाम पांच बजे के बाद से सन्नाटा पसरने लगा और शाम साढ़े सात बजते-बजते वीरानी सी छाने लगी. कोल्ड डे की वजह से पशु-पक्षी भी कांप रहे हैं.

Leave a Reply

error: Content is protected !!