सिसवन की खबरें : शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया

 

सिसवन की खबरें : शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के सिसवन प्रखंड के हरेराम ब्रहचारी हाईस्कूल सह इंटर कॉलेज सिसवन मे सोमवार को बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में आमजनों को जानकारी देने के लिए शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह शामिल हुए।संवाद कार्यक्रम के मंच का संचालन शिक्षक राजकुमार पाठक ने किया।

उपस्थित छात्र छात्राओं एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी चंद्रभान सिंह ने कहा कि छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को शिक्षा विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों की कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी दी एवं उनका फीडबैक भी प्राप्त किया।

इस दौरान शिक्षा संवाद को संबोधित करते-करते हुए बीडीओ ने कहा कि इसमें सभी की सहभागिता हो। उन्होंने शिक्षा संवाद में मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना, मुख्यमंत्री बालक साइकिल योजना, मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम योजना, मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना, मुख्यमंत्री प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना, प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना ,बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना सहित अन्य योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।

उन्होंने श्रम संसाधन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, उद्योग विभाग आदि द्वारा चलने वाली योजनाओं की भी जानकारी दी। इस दौरान शिक्षक चंद्रदीप सिंह ,संजीव सिंह सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित थे।

 

सिसवन में मकर संक्रांति के अवसर पर सरयू नदी में लोगों ने किया स्‍नान

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सिसवन प्रखंड के सिसवन, कचनार, भागर, जयी छपरा गावों के सरयू नदी तट मकर संक्रांति के अवसर पर सोमवार को कड़ाके की ठंड के बावजूद हजारों श्रधालुओं ने स्नान किया। श्रद्धालु सुबह पांच बजे से ही सरयू नदी के तट पर पहुंच गए। हर हर गंगे और जय सरयू मैया के घोष के बीच स्नान शुरू हुआ।स्थानीय और दूरदराज के गावों से आए लोगों ने पुण्य की डुबकी लगाई। घाटों पर सिसवन थाना पुलिस ,मजिस्ट्रेट तथा एनडीआरएफ के गोताखोर तैनात थे।सिसवन के शिवाला स्नान घाट पर सुबह सात बजे तक भीड़ बढ़ गई। सुबह करीब आठ बजे तक करीब 50 हजार श्रद्धालुओं ने स्नान किया।

 

मंगलवार को मकर संक्रांति के अवसर पर सरयू नदी में लोगों ने किया स्‍नान

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

रघुनाथपुर प्रखंड के सरयू नदी के विभिन्न घाटों पर मकर संक्रांति के अवसर पर लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई। बताते चले कि सोमवार को रघुनाथपुर प्रखंड के रघुनाथपुर से होकर गुजरने वाली सरयू नदी के घाटों पर लोगों द्वारा आस्था की डुबकी लगाई गई इस मौके पर प्रशासन द्वारा जगह-जगह पर मजिस्ट्रेट तथा सुरक्षा बलों की भी तैनाती की गई थी।

 

निजी मद से जनप्रतिनिधि ने अलाव जलवाया

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

हसनपुरा प्रखंड के हसनपुरा नगर पंचायत में जनप्रतिनिधि द्वारा अपने निजी फंड से ठंडी से बचाव को लेकर अलाव जलाने की व्यवस्था की गई। बताते चले कि सोमवार को हसनपुरा नगर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष व पूर्व मुखिया मोतीलाल प्रसाद के द्वारा जगह जगह पे अलाव का व्यवस्था किय गया।

 

हसनपुरा में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

हसनपुरा प्रखंड के अलग-अलग हाई स्कूलों में सोमवार को शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम उसरी दरोगा नगर धनौती स्थित चन्द्र बदन उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज व लहेजी स्थित गांधी स्मारक उच्च विद्यालय के प्रांगण में छात्र व अभिभावकों को सरकार द्वारा चलाई जा रही शिक्षा को लेकर योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।

इस दौरान जिले से पहुंचे मुख्य अतिथि वरीय उप समाहर्ता विकास कुमार व प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश्वर राम, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ. राजकुमारी, प्रभारी प्रधानाध्यापक मोहम्मद अली व अन्य द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान वरीय उप समाहर्ता श्री कुमार ने उपस्थित अभिभावक व छात्रों को बताया कि शिक्षा से बड़ा कोई दूसरा हथियार नही हो सकता। बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजें ताकि वह शिक्षा ग्रहण कर अपना भविष्य को उज्जवल बना सकें।

यह भी पढ़े

बिहार में कड़ाके की ठंड के बीच मौसम विभाग की चेतावनी,क्यों?

फर्जी आर्मी का जवान हुआ गिरफ्तार,  पैसे लेकर देता  था नियुक्ति पत्र

मुजफ्फरपुर के औराई प्रखंड प्रमुख को मिला गणतंत्र दिवस का निमंत्रण, दिल्ली जाएंगी अनामिका भारती

पोंगल पर हुआ जानलेवा खेल ‘जल्लीकट्टू’ का आगाज

Leave a Reply

error: Content is protected !!