Breaking

भगवानपुर हाट की खबरें :  शिक्षा संवाद में दी गई योजनाओं की जानकारी

भगवानपुर हाट की खबरें :  शिक्षा संवाद में दी गई योजनाओं की जानकारी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया,एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):


सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के इन्द्र सिंह उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज में सोमवार को शिक्षा संवाद का आयोजन हुआ। प्राचार्य राजेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में इसका आयोजन किया गया। इसमें विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत कर संवाद कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों का अभिवादन किया ।

इस अवसर पर जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग पदाधिकारी हिमांशु पांडेय ने सम्बोधित करते हुए छात्र छात्राओं को उनके अधिकार एवं कर्त्तव्य का बोध कराया। उन्होंने मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना, मुख्यमंत्री बालक साइकिल योजना, मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम योजना, प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री पोशाक योजना, छात्रवृति योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।

बीपीएम आशीष रंजन ने संवाद को सम्बोधित करते हुए कहा कि छात्र छात्राएं अनुशासित रहें। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की समस्या उत्पन्न होने पर इसकी जानकारी वर्ग शिक्षक अथवा प्राचार्य से करनी चाहिए। उन्होंने अभिभावकों से भी विद्यालय के संचालन में सहयोग की अपील की। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित थे ।

 

श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव मंदिरों में मनाने की हो रही तैयारी

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):

अयोध्या में हो रही श्री राम मंदिर में 22 जनवरी को भगवान श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में उत्सव मनाने की तैयारियां की जा रही हैं। सारीपट्टी गांव स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में सोमवार को ग्रामीणों ने बैठक कर 24 घंटा का सार्वजनिक अखंड अष्टजाम आयोजित करने का निर्णय लिया । ग्रामीण मनिंद्र सिंह , विक्की सिंह , अवध तिवारी ने बताया कि मंदिर का रंग रोगन का काम शुरू हो गया है ।

वहीं खेढवा गांव स्थित शिव मंदिर परिसर में श्री राम प्रेम प्रतिष्ठा उत्सव मनाने को तैयारी जोर शोर से चल रही है । इस दिन भंडारा का भी आयोजन किया जाएगा । इसके आलावा प्रखंड मुख्यालय बाजार स्थित शिव वचन मोड़ पर दुर्गा शिव मंदिर परिसर में भी मंदिर समिति द्वारा दीपोत्सव मनाने तथा पूज अर्चन की तैयारी की जा रही है । श्री निवास शर्मा ने बताया कि 22 जनवरी को मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की व्यवस्था की जायेगी ।

 

यह भी पढ़े

बिहार ने रची इतिहास, लाखों नियुक्ति पत्र वितरण को लेकर सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने रेत पर उकेरी कलाकृति

विदेशी पर्यटकों का दो फीसदी से भी कम भारत क्यों आते है?

क्या विवाह की आयु सीमा बढ़ाने पर माता-पिता उसकी शिक्षा पर अधिक ध्यान देंगे?

मशरक से गुजरा बिहार के राज्यपाल का काफिला,चौंक चौराहे पर पुलिस चौकस

सरकार के योजनाओं से लाभान्वित छात्र छात्राओं में शिक्षा के प्रति रुझन प्रकट हुआ

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!