सीवान में स्वाद के नए लजीज़ ठिकाने का आगाज

सीवान में स्वाद के नए लजीज़ ठिकाने का आगाज

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

स्वाद की दुनिया के प्रसिद्ध ब्रांड हरिलाल ग्रुप के रेस्तरां का सीवान में हुआ शुभारंभ

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान। नगर में लजीज़ स्वाद का नया ठिकाना अस्तित्व में आ चुका है। सोमवार को मकर सक्रांति के पावन अवसर पर नगर के बड़हरिया रोड स्थित चंद्रिका टॉवर में स्वाद की दुनिया में प्रख्यात ब्रांड हरिलाल के आउटलेट सह रेस्तरां का शुभारंभ हुआ। इस आउटलेट में विभिन्न प्रकार की मिठाइयों के साथ नमकीन के तमाम चॉइसेस उपलब्ध होंगे। चाट और स्नैक्स की तमाम वैरायटी भी मौजूद है। इस नवीन शानदार रेस्तरां में चाइनीज, साउथ इंडियन, पंजाबी आदि तमाम लज़ीज़ व्यंजनों का आनंद भी नगर के लोग उठा पाएंगे।

हरिलाल रेस्तरां का उद्घाटन फीता काट कर वैदिक मंत्रोच्चार और गुरु वाणी के साथ सोमवार को हुआ। इस अवसर पर उद्यमी सुभाष प्रसाद, रुपेश कुमार, मनीष कुमार और हरिलाल परिवार के एमडी अमित मनकानी, संदीप मनकानी, विशाल आहूजा, रजत आहूजा, अनुज सूद आदि ने दीप प्रज्जवलित किया। उद्यमी रूपेश कुमार ने बताया कि हरिलाल का यह नया आउटलेट सह रेस्तरां स्वाद के बारे में नगर के लोगों को एक शानदार अनुभव देगा।

हरिलाल ग्रुप के एमडी अमित मनकानी ने बताया कि गुणवत्ता हमारी विशेष पहचान है और स्वाद हमारी विशेष उपलब्धि। हरिलाल ग्रुप के डायरेक्टर संदीप मनकानी ने बताया कि अब सिवान के लोग अदभुत स्वाद का आनंद उठाएंगे। मौके पर शहर के तमाम प्रबुद्धजन मौजूद थे।

शिक्षाविद् डॉक्टर गणेश दत्त पाठक ने कहा कि अब बड़े शहरों को भांति सिवान में भी स्वाद का आनंद उठाया जा सकता है। डॉक्टर के एहतेशाम ने कहा कि रेस्तरां शानदार दिख रहा है।

हरिलाल रेस्तरां के उद्घाटन के मौके पर डॉक्टर एमडी शादाब, डॉक्टर रामेश्वर कुमार, डॉक्टर शाहनवाज आलम, शिक्षाविद् डॉक्टर गणेश दत्त पाठक, डॉक्टर आजाद आलम, सगीर आलम, डॉक्टर सौरभ सिंह, सीए कुमार गंधर्व, नगर परिषद् उपाध्यक्ष श्रीमती किरण गुप्ता, पार्षद जयप्रकाश गुप्ता,

भाजपा नेता राहुल तिवारी, नगर परिषद् की पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती अनुराधा गुप्ता, डॉक्टर के एहतेशाम, डॉक्टर मुज्जफर इकबाल, अनुग्रह भारद्वाज, जमशेद अली, अनमोल कुमार, जादूगर विजय, डॉक्टर राकेश तिवारी, राजेश पांडेय, प्रेमशंकर सिंह, नंद कुमार द्विवेदी, अरविंद पाठक, रंजन दास, राजेश कुमार गुप्ता, मणिकांत सिंह, अमित कुमार मोनू, जमशेद अली, दीपक सिंह आदि भारी संख्या में नगर के प्रबुद्धजन मौजूद रहे।

यह भी पढ़े

बिहार ने रची इतिहास, लाखों नियुक्ति पत्र वितरण को लेकर सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने रेत पर उकेरी कलाकृति

विदेशी पर्यटकों का दो फीसदी से भी कम भारत क्यों आते है?

क्या विवाह की आयु सीमा बढ़ाने पर माता-पिता उसकी शिक्षा पर अधिक ध्यान देंगे?

मशरक से गुजरा बिहार के राज्यपाल का काफिला,चौंक चौराहे पर पुलिस चौकस

सरकार के योजनाओं से लाभान्वित छात्र छात्राओं में शिक्षा के प्रति रुझन प्रकट हुआ

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!