सीवान : सीआरपीएफ जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा पैतृक गांव, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के बिसनपुरा गांव निवासी सीआरपीएफ जवान राकेश कुमार की छत्तीसगढ़ में गत 12 जनवरी को ड्यूटी के दौरान हुई मौत के बाद सोमवार को पार्थिव शरीर पैतृक गांव पहुंचा, जहां राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.
परिजनो की माने तो वह छत्तीसगढ़ के 150वी बटालियन में कार्यरत था. जहां रात 11:00 बजे ड्यूटी के दौरान ही उसके सीने में दर्द की शिकायत हुई. जिसके बाद सीआरपीएफ कैंप स्थित मेडिकल चेकअप ले जाने के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई. परिजनों को सूचना वहां से सीआरपीएफ के अधिकारियों द्वारा फोन पर दी गई.
घटना के बाद पूरे परिवार में मातमी सन्नाटा पसर गया. वहीं ग्रामीण इलाकों में जवान के मौत के बाद शोक की लहर दौड़ गई, उसका पार्थिव शरीर सोमवार की सुबह सीआरपीएफ के वाहन से उसके पैतृक गांव बिशनपुरा पहुंचा, जहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ उसके शव को अंतिम विदाई दी गई और ग्यासपुर स्थित सरयू नदी किनारे उसके पुत्र द्वारा उसे मुखाग्नि दी गई.
यह भी पढ़े
हथियार और कारतूस के साथ दो अपराधी गिरफ्तार
हैदरगढ़ प्रधान संघ ने किया राजू भैया का भव्य स्वागत
शिक्षा संवाद कार्यक्रम की शुभारंभ, छात्र कल्याण योजनाओं की दी गयी जानकारी
क्या मुस्लिम विश्वविद्यालय के नाम में बदलाव होना चाहिए?
सीवान में स्वाद के नए लजीज़ ठिकाने का आगाज
क्या कांग्रेस राम मंदिर को लेकर ऊहापोह की स्थिति में है?