मशरक नगर पंचायत में धांधली को लेकर ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन 18 जनवरी को
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक नगर पंचायत क्षेत्र में चल रहीं योजनाओं में धांधली और धांधली की शिकायत को अनसुना करने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। ग्रामीणों में दिवाकर प्रसाद,नौसाद आलम,सरोज कुमार, रंजीत कुमार,मो सदीक, सचिन कुमार समेत अन्य ग्रामीणों ने नगर पंचायत कार्यालय और थाना पुलिस को आवेदन देकर 18 जनवरी को शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन करने की अनुमति मांगी।
ग्रामीणों ने बताया कि नगर पंचायत के हरेक योजनाओं में जबरदस्त धांधली मची हुई है कोई भी शिकायत सुनने को तैयार नहीं है। वार्ड पार्षद को शिकायत दर्ज कराने पर वे चेयरमैन को शिकायत दर्ज कराने को बोलते हैं जब उनसे शिकायत दर्ज कराई जाती है तो वे कार्यपालक अधिकारी से शिकायत करने की बात करते है।
वहीं नगर पंचायत कार्यालय में कोई भी शिकायत सुनने को तैयार तक नहीं है। आपकों बता दें कि नगर पंचायत क्षेत्र में चल रहीं सभी योजनाओं में ग्रामीणों ने धांधली का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जो भी योजनाएं चल रही है उसमें जबरदस्त लूट की वजह से योजनाएं धरातल पर नहीं उतर पा रही है। वहीं कमीशनखोरी की वजह से योजनाएं पूर्ण रूप नहीं ले रही है।
यह भी पढ़े
स्वास्थ्य विभाग ने शिक्षा विभाग और पीरामल स्वास्थ्य के अधिकारियों के साथ एमडीए को लेकर की बैठक
रघुनाथपुर प्रखंड प्रमुख पर लगाये गये अविश्वास प्रस्ताव औंधे मुंह गिरा
ठंड से थर थर कांप रहा बिहार,अगले दो दिनों तक राहत मिलने के आसार नहीं
मशरक की खबरें : लखनपुर में 5 लीटर देशी शराब के साथ महिला धंधेबाज गिरफ्तार
जानना जरूरी है जी क्या आपको पता है चाय में अदरक कब और कैसे डालना चाहिए, आज ही जान लें