विकसित भारत यात्रा निकालने से देश का नहीं होने वाला भला : अखिलेश
अशर्फी लाल यादव जी की पूण्य तिथि पर श्रद्धान्जलि सभा
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, सिरौली गौसपुर बाराबंकी (यूपी):
विकसित भारत यात्रा निकालने से देश का विकास होने वाला नहीं है देश की खुशहाली का रास्ता गांवो से निकलता है जब गांव का किसान खुशहाल होगा तभी मुल्क की तरक्की होगी ।
यह बात कस्बा बदोसराय अशर्फी लाल यादव जनता मोंटेसरी स्कूल में पूर्व विधायक स्वर्गीय अशर्फी लाल यादव की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने संबोधित करते हुए कही उन्होंने कहा कि स्वर्गीय अशरफी लाल यादव जी अपने जीवन पर्यंत अंतिम सांसों का समाज के दबे पिछले शोषित वर्ग के लोगों की सेवा करते रहे आज सरकार की गलत नीतियों के कारण महंगाई अपनी चरम सीमा तक पहुंच चुकी है जिससे आम आदमी कराह रहा है डीजल पेट्रोलियम रसोई गैस सिलेंडरों की कीमतें आसमान छू रही है सरकार ने तमाम संस्थाओं को बंद करके नौजवानों किसानों को बेरोजगार कर दिया है फौज में भर्ती को अग्नि वीर नाम देकर के नौजवानों को कहीं का नहीं छोड़ा है
बीजेपी सरकार पाकिस्तान के घुसपैठ की बात करती परंतु चीन के घुसपैठ की बात नहीं करती है जितनी लूट भ्रष्टाचार भाजपा सरकार में हो रही है किसी में नहीं हुई है सरकार ने 10 लाख पूंजी पतियों का कर्ज माफ किया तो फिर किसानों का क्यों नहीं माफ किया विकसित भारत यात्रा निकाल करके देश का विकास होने वाला नहीं है परंतु उसे यह नहीं मालूम कि देश की फसली का रास्ता गांवों से निकलता है जब गांव का किसान खुशहाल होगा तभी मुल्क की तरक्की होगी सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की बात करती है परंतु अभी तक कोई भी किसान यह बताने को तैयार नहीं कि मेरी आय दुगनी हो गई यही नहीं किसानों को छुट्टा साड़ो से मुक्ति भी नहीं मिली यूरिया खाद की प्रत्येक बोरी में 5 किलोग्राम खाद भी काम कर दी गई सपा सरकार नै आम आदमियों की सहायता के लिए 100 नंबर पुलिस का दिया था जिसे भाजपा सरकार ने 112 कर दिया कार्यक्रम की समाप्ति पर आयोजक जिला पंचायत सदस्य विजय कुमार यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप रामनगर विधायक फरीद महफूज किदवई जिला अध्यक्ष हाफिज अयाज पूर्व सांसद रामसागर रावत जिला पंचायत सदस्य विजय कुमार यादव विद्यालय के प्रधानाध्यापक अश्विनी कुमार यादव पूर्व कारागार मंत्री राकेश कुमार वर्मा डॉक्टर कुलदीप सिंह मो सूहैल आदि मौजूद रहे सभा का संचालन प्रीतम ने किया ।
यह भी पढ़े
सचमुच मुनव्वर होना आसान नहीं है,कैसे?
बिहार में स्निफर डॉग ने दलाई लामा से लिया आशीर्वाद,कैसे?
उदघाटन मैच में छपरा ने मसरख की टीम को पांच विकेट से पराजित किया
उदघाटन मैच में छपरा ने मसरख की टीम को पांच विकेट से पराजित किया