बलिदान के मिशाल थे गुरुगोविंद साहब
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के जीरादेई प्रखण्ड क्षेत्र के जयप्रकाश उच्च विद्यालय विजयीपुर में बुधवार को जनसुराज के तत्त्ववधान गुरुगोविंद साहब की जयंती पर परिचर्चा आयोजित की गई।
जनसुराज के मुख्य जिला प्रवक्ता कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि गुरुगोविंद सिंह का जीवन बलिदान का मिशाल है जो सर्ववंश बलिदान के रूप में जाना जाता है ।उन्होंने बताया कि गुरुगोविंद साहब अपने पुत्रों के बलिदान को स्वीकार किये पर अन्याय का अधीनता कबूल नहीं किये साथ ही उन्होंने खालसा पंथ की स्थापना कर त्याग व समर्पण की भावना जनमानस में भरने का काम किया ।
जिला कार्यकारणी समिति के सदस्य प्रशांत कुमार ने बताया कि गुरुगोविंद साहब सिखों के दशवें व अंतिम गुरु थे जो गुरुग्रंथ साहिब को ही गद्दी पर आसीन करने का काम भगवान बुद्ध की तरह किया ।उन्होंने बताया कि वे महान कवि ,समाजसेवी ,धर्मरचनाकार व राष्ट्रप्रेमीनेता थे ।
इस मौके पर जनसुराज के जिला संरक्षक रामेश्वर सिंह,हरिकांत सिंह , पंकज कुशवाहा,शालू कुमार ,वंदना कुमारी ,अर्चना कुमारी , घनश्याम सिन्हा,दिग्विजय सिंह ,अभिषेक मिश्र रामप्रवेश यादव ने भी अपना विचार व्यक्त किया ।
यह भी पढ़े
मर्यादा पुरुषोत्तम से कैसे जुड़ सकती है राजनीति?
मालदीव में क्यों रहती है भारतीय सेना?
सीवान के 10 सीएचओ को परिवार नियोजन कार्यक्रम से संबंधित प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ
अगले सप्ताह से नप के सभी वार्डों में चलाया जाएगा फाइलेरिया के प्रति जागरूकता अभियान: चेयरमैन
सूर्य नारायण ट्रस्ट के सौजन्य से कंबल वितरण एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित
मशरक के जदयू नगर पंचायत अध्यक्ष मारपीट के मामले में गिरफ्तार , भेजें गये जेल