भैया मर जाएंगे, हाथ छूटा तो… दौड़ती ट्रेन की खिड़की पर मोबाइल झपटमार को लटकाया

भैया मर जाएंगे, हाथ छूटा तो… दौड़ती ट्रेन की खिड़की पर मोबाइल झपटमार को लटकाया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

यात्री मारते भी रहे, वो जिंदगी-मौत के बीच झूलता रहा

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

कांपता दिल, हाथ न छोड़ने की मिन्नत… बार-बार बोलता, भैया मर जाएंगे, हाथ छूट जाएगा तो। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह वीडियो बिहार के भागलपुर का है। सामने आये इस वीडियो में दिखता है कि एक दौड़ती हुई ट्रेन की खिड़की पर एक युवक लटका हुआ है। खिड़की पर बाहर की ओर लटका यह युवक लगातार जिंदगी-मौत के बीच झूलता नजर आ रहा है।

बताया जाता है कि, यह युवक मोबाइल झपटमार है जो कि किसी यात्री का मोबाइल छीनकर भाग रहा था। लेकिन इसी बीच वह पकड़ लिया गया और जिसके बाद यात्रियों ने उसे ट्रेन की खिड़की पर ही लगभग 1 किलोमीटर तक लटकाए रखा और इस दौरान झपटमार पर मार भी पड़ती रही। बाद में ट्रेन धीमी हुई तो उसे कुछ लोग बचाते हुए नजर आए और अपने साथ ले गए। जो लोग बचाने आए थे उनपर शक है कि वे इस झपटमार के सहयोगी ही थे।

गलत काम करने वालों के लिए सबक

लोग गलत काम तो करते हैं लेकिन वह यह नहीं जानते कि कभी अगर पकड़े गए तो फिर उनके साथ अंजाम क्या होगा? गलत काम करने वाले लोग सबक ले सकते हैं कि कैसे खिड़की पर लटका यह युवक जिंदगी और मौत के बीच झूलते हुए यात्रियों से हाथ न छोड़ने की मिन्नतें किए जा रहा है। युवक का कलेजा मुंह को आ गया है। वह बेहद ज्यादा सहमा हुआ है।

चलती ट्रेन में छोड़ देते हाथ तो उड़ जाते चीथड़े

फिलहाल, गनीमत रही कि यात्रियों ने युवक का हाथ छोड़ा नहीं। वह टाइट होकर पकड़े रहे। लेकिन अगर वह हाथ छोड़ देते या धोखे से छूट जाता तो फिर युवक पलभर में मौत के मुंह में समा जाता। हाथ को छोड़ने पर वह सीधा चलती ट्रेन के नीचे आ सकता था। युवक के साथ नीचे मौत और ऊपर जिंदगी का खेल चल रहा था।

यह भी पढ़े

नीति आयोग पीएम मोदी का चीयरलीडर है -जयराम रमेश

श्रीकृष्ण हाई स्कूल कैलगढ़ में आयोजित हुआ शिक्षा संवाद कार्यक्रम

सीतामढ़ी की बेटी श्वेता सुमन ने बीपीएससी परीक्षा में पहले प्रयास में ही158 रैंक प्राप्त कर अपने जिला का मान बढ़ाया

बलिदान के मिशाल थे गुरुगोविंद साहब

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!