प्रधानमंत्री एक दिन पहले 21 जनवरी को अयोध्या पहुंच सकते हैं,क्यों?
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्राण प्रतिष्ठा से एक दिन पहले अयोध्या पहुंच सकते हैं. पीएम को पहले 22 दिसंबर को अयोध्या पहुंचना था. यूपी में मौसम की खराबी को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. माना जा रहा है कि कोहरे के चलते पीएम की फ्लाइट को लैंड करने में दिक्कत आ सकती है. इसलिए प्रधानमंत्री एक दिन पहले 21 जनवरी को अयोध्या पहुंच सकते हैं. हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि न तो तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने की है और न ही शासन-प्रशासन ने.
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का मुख्य अनुष्ठान 12 बजे के बाद है. ऐसे में पीएम मोदी को लगभग दो घंटे पहले अयोध्या पहुंचना होगा. जिससे वह प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले वाले आयोजन में शामिल हो सकें. माना जा रहा है कि प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान से पहले पीएम सरयू में स्नान करेंगे. इसके बाद वह पैदल राम मंदिर तक सकते हैं. जटायू की मूर्ति की पूजा का पीएम का प्लान पहले ही तय हो चुका है. इसके अलावा नागेश्वर मंदिर और छोटी कुलदेवी मंदिर भी वह जा सकते हैं. इसके लिए काफी समय की जरूरत होगी.
गर्भ गृह में कई अनुष्ठान में शामिल होंगे पीएम
22 जनवरी को पीएम नरेंद्र मोदी प्राण प्रतिष्ठा के दौरान गर्भ गृह में रहेंगे. वह इस आयोजन के लिए 11 दिन के विशेष अनुष्ठान पर है. प्राण प्रतिष्ठा के दिन भी उन्हें परंपरा के अनुसार विभिन्न आयोजन में शामिल होना है. इसमें सरयू में स्नान से लेकर गर्भ गृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद उन्हें दर्पण दिखाना, आंखों में काजल लगाना आदि शामिल है. रामलला की आंखों पर बंधी पट्टी भी पीएम खोल सकते हैं.
आचार्यों की विशेष टीम के निर्देशन में यह सारे अनुष्ठान होंगे. खासतौर से आंखों पर पट्टी खोलने वाले कार्य में विशेष सावधानी की जरूरत है. श्री रामलला विराजमान के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास के अनुसार मंत्रों से प्राण प्रतिष्ठित मूर्ति में दिव्यता आ जाती है. इसीलिए प्राण प्रतिष्ठा से पहले आंखों पर पट्टी बांधी जाती है. यह पट्टी अनुष्ठान पूरे होने के बाद ही खोली जाती है. इस समय कोई मूर्ति के सामने नहीं रहता है. पूरे आयोजन के बाद 23 जनवरी से श्रद्धालुओं को रामलला के दर्शन हो सकेंगे.
उत्तर और पूर्वोत्तर भारत में ठंड और घने कोहरे का कहर जारी है. कोहरे के कारण विजिबिलिटी का स्तर शून्य रहा, जिससे रेल यातायात और उड़ानें प्रभावित रहीं. बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कोहरे में कुछ कमी आई है, तो पंजाब, हरियाणा, पश्चिम राजस्थान, बिहार, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश, झारखंड, ओडिशा और असम के कुछ हिस्सों में बेहद घना कोहरा छाया रहा. 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह होना है. वैसे में उस दिन मौसम कैसा रहेगा. कोहरे छाये रहेंगे या फिर धूप खिली रहेगी. अगले पांच दिन देशभर का मौसम कैसा रहेगा,
मौसम विभाग ने राम मंदिर कार्यक्रम से पहले अयोध्या के लिए वेबपेज की शुरुआत की
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में चार दिन शेष रहने के बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार को मौसम संबंधी जानकारी प्रदान करने के लिए एक समर्पित वेबपेज की शुरुआत की. इस वेबपेज की शुरुआत अयोध्या और आसपास के महत्वपूर्ण क्षेत्रों के लिए मौसम संबंधी जानकारी प्रदान करने के लिए की गई है. वेबपेज के जरिए दुनिया भर में बोली जाने वाली प्रमुख भाषाओं, जैसे हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, चीनी, फ्रेंच और स्पेनिश में तापमान, वर्षा, आर्द्रता और हवा के पैटर्न सहित सभी मौसम मापदंडों की जानकारी दी जाएगी.
उत्तर भारत में अगले दो दिन घने से बहुत घना कोहरा छाया रहेगा
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत में अगले 2 दिनों के दौरान घने से बहुत घना कोहरा और भीषण शीतलहर की संभावना जताई गई है. हालांकि मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों के बाद कोहरे और शीतलहर में थोड़ी राहत मिल सकती है. वहीं उत्तर पश्चित भारत में अगले दो दिनों तक भीषण शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी.
अयोध्या में अगले पांच दिन कैसा रहेगा मौसम
अयोध्या में अगले पांच दिन मौसम का हाल कैसा रहेगा, रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के दिन घने कोहरे छाये रहेंगे या फिर धूप खिली रहेगी. इसके बारे में आईएमडी ने जानकारी दी है. मौसम विभाग के अनुसार, प्राण-प्रतिष्ठा के दिन धूप खिली रहेगी. उस दिन अधिकतम तापमान 22.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान लगाया गया है.
19 जनवरी- धूप खिली रहेगी, अधिकतम तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री.
20 जनवरी – धूप के साथ-साथ कहीं-कहीं बादल छाये रहने की संभावना जताई गई है. अधिकतम तापमान 22.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11.3 डिग्री.
21 जनवरी- धूप के साथ-साथ कहीं-कहीं बादल छाये रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान 22.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11.3 डिग्री.
22 जनवरी- मौसम विभाग के अनुसार पूरे दिन धूल अच्छी रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान 22.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री.
23 जनवरी- पूरे दिन धूप खिली रहेगी. अधिकतम तापमान 22.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री के करीब रहने की संभावना है.
अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने वाली है. इस समारोह में कई दिग्गज पहुंचेंगे. कई राजनेता, अभिनेता, खिलाड़ी समेत अन्य क्षेत्रों के दिग्गज को न्योता भेजा गया है. साथ ही कई अन्य राज्यों में प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर राज्यों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कई लोग पैदल अयोध्या के लिए निकल पड़े है. राम मंदिर का इतिहास बहुत ही ज्यादा पुराना है. सैंकड़ों साल पुराने विवाद में कई लोगों की जान भी गई. भारतीय जनता पार्टी हमेशा से राम मंदिर के मुद्दे को लेकर आगे रही है.
साल 2019 में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण शुरू हुआ.राम मंदिर के शिल्पकार चंद्रकांत सोमपुरा को कहा जाता है. राम मंदिर के मूल डिजाइन की योजना साल 1988 में ही बन चुकी थी. खबरों की मानें तो 1988 में अहमदाबाद के सोमपुरा परिवार द्वारा यह डिजाइन बनाया गया था. वास्तु शास्त्र और शिल्पा शास्त्र के अनुसार 2020 में इसमें कुछ बदलाव भी किये गए है.
राम जन्मभूमि ट्रस्ट की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, राम मंदिर में तीन मंजिला का निर्माण हो रहा है जिसकी ऊंचाई 161 फीट है.अयोध्यानगरी बहुत ही पुरानी नगरी है जिसका जिक्र त्रेतायुग से है. धर्म-अध्यात्म में इस बात का जिक्र है कि भगवान राम की नगरी अयोध्या ही थी.श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को राम मंदिर के लिए अगर कोई इच्छुक दान करना चाहता है तो ट्रस्ट की ओर से दिए गए आधिकारिक बैंक अकाउंट का इस्तेमाल करना होगा. खबरों की मानें तो अयोध्या राम मंदिर के निर्माण के लिए अभी तक करीब 4 हजार करोड़ रुपए दान मिले है.