मशरक में स्कॉर्पियो से बकरी की चोरी,लग्जरी गाड़ी से मिले 2 दर्जन बकरी और बोका

मशरक में स्कॉर्पियो से बकरी की चोरी,लग्जरी गाड़ी से मिले 2 दर्जन बकरी और बोका

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

 


बिहार के छपरा से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर पुलिस ने मशरक के हनुमानगंज गांव में अज्ञात चोरों के द्वारा छोड़े गए एक स्कॉर्पियो में पुलिस ने 2 दर्जन बकरी और बोका बरामद किए हैं जिसमें 5 मृत पाए गये।

ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार की सुबह वे टहलने को छपरा मशरक एस एच 90 पर निकलें थें उसी दौरान हनुमानगंज गांव में कोल्ड स्टोरेज के पास एक स्कार्पियो लावारिस हालत में पड़ी हुई थी जो दुर्घटनाग्रस्त थी जब उसमें देखा गया तो 2 दर्जन बकरी लदी हुई थी और बकरी का मुंह बिजली के टेप से बंद कर दिया गया था।

पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची थाना पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। ग्रामीणों ने बताया कि बकरी की चोरी करने वाले इस गिरोह के सदस्य स्कॉर्पियो से विभिन्न गांवों में रात्रि में जाते हैं और बकरी चुराकर स्कॉर्पियो में रख लेते हैं। स्कार्पियो देख कर कोई भी इस बात का अंदाजा नहीं लगा सकता था कि 15 लाख की गाड़ी से बकरी की चोरी हो सकती है।

ग्रामीणों के अनुसार, बकरी चिल्लाए नहीं और किसी को पता नहीं चले इसके लिए बकरी के मुंह पर बिजली का टेप लगा देते हैं और गाड़ी के शीशे को काला या धूल और कीचड़ लगा देते थे, ताकि गाड़ी के अंदर कोई देख न सके कि उसमें क्या रखा है।

यह भी पढ़े

 

सिसवन की खबरें :  शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन 

भारी मात्रा में नशे का इंजेक्शन बरामद, पटना में स्कूली बच्चों को निशाना बनाने वाला तस्कर गिरफ्तार

प्रधानमंत्री एक दिन पहले 21 जनवरी को अयोध्या पहुंच सकते हैं,क्यों?

राम मंदिर कार्यक्रम के कारण 22 जनवरी को केंद्रीय कर्मचारियों की आधे दिन की छुट्टी रहेगी-केंद्र सरकार

कप्तान अभिराज का शानदार प्रदर्शन

व्यापारी महाकुंभ 2024 से व्यापारियों को मिलेगी राजनैतिक ताकत – मा० डॉ. अनूप शुक्ला

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!