सबसे अलग नाम रखने से क्या लाभ होगा?

सबसे अलग नाम रखने से क्या लाभ होगा?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

एक युवा दंपत्ति से मुलाकात हुई, जो बड़ी अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं में उच्च पदों पर कार्यरत हैं. उनकी शादी को कई साल बीत गये. अब वे माता-पिता बनने वाले हैं. यूरोप में चूंकि गर्भ के बच्चे का लिंग छुपाया नहीं जाता, इसलिए उन्हें पता है कि उनके घर बेटी आने वाली है. इसे लेकर वे बहुत उत्साहित भी हैं. सबसे ज्यादा उत्साह उनमें बच्चे के नाम को लेकर है. वे घर आये, तो इंटरनेट से ढूंढकर तमाम नामों की सूची लाये थे.

वे चाहते थे कि हम भी उनमें कुछ नाम जोड़ें. उनके सूची में बहुत से ऐसे नाम थे, जिनके अर्थ न हमें पता थे और न उन्हें. कई नाम शुद्ध फारसी, तो कई उर्दू से थे. वे संस्कृत और हिंदी के भी कई नाम लाये थे. कहने लगे कि नाम कुछ ऐसा हो कि सबसे अलग हो. बातचीत में जो नाम याद आये, हम बताने लगे. उन्होंने पांच-छह नाम लिख लिये थे.

आजकल चूंकि मध्य वर्ग के परिवार छोटे हैं, आम तौर पर लोगों के दो बच्चे या एक ही बच्चा होता है, तो वे अपने बच्चों के लिए सबसे अलग कुछ देखते हैं. वे चाहते हैं कि उनके बच्चे या बच्ची का नाम दुनिया में सबसे अलग हो, जो पहले किसी ने न रखा हो, न किसी ने सुना हो.

Leave a Reply

error: Content is protected !!