भोजपुर का मोस्ट वांटेड 50 हजार रुपये का इनामी अपराधी पटना से गिरफ्तार, टॉप-10 की लिस्ट में था नाम
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार एसटीएफ की विशेष टीम ने गुरुवार को छापेमारी कर भोजपुर जिले के मोस्ट वांटेड अपराधी नैयर कुरैशी उर्फ नैयर इकबाल को धर दबोचा। वांछित की गिरफ्तारी पटना रेलवे स्टेशन परिसर से हो सकी। गिरफ्तार नैयर कुरैशी आरा टाउन थाना क्षेत्र के काजी टोला मोहल्ला का निवासी है। उस पर दो हत्या और रंगदारी समेत अन्य गंभीर मामले दर्ज हैं। अपराधिक इतिहास को देखते हुए उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित हुआ था। इसकी जानकारी गुरुवार को भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव ने पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में दी। एक हफ्ते के अंदर दूसरे इनामी अपराधी की गिरफ्तारी हुई है। इससे पूर्व 11 जनवरी को पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी उदवंतनगर के भगवतीपुर निवासी विकास कुमार को गिरफ्तार किया गया था। रेस्टोरेंट मैनेजर विशाल सिंह की हत्या समेत अन्य कांडों में उसकी तलाश थी।
ट्रेन पकड़कर भागने की थी योजना, चढ़ा हत्थे
एसपी ने बताया कि पकड़े गए इनामी की पुलिस को करीब सात सालों से तलाश थी। उन्होंने बताया कि हत्या, आर्म्स एक्ट और रंगदारी समेत अन्य गंभीर कांडों में वांछित अपराधी नैयर इकबाल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही थी। इस दौरान पटना एसटीएफ टीम को गुप्त सूचना मिली कि वह पटना रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़कर राज्य से बाहर भागने के फिराक में है। जिसके बाद टीम ने पटना रेलवे स्टेशन परिसर में छापेमारी कर इनामी को धर दबोचा। इसके बाद उसे आरा लाया गया। अन्य कांडों में भी संलिप्ता का पता लगाया जा रहा है।
अंधाधुंध फायरिंग कर की गई थी बैग कारोबारी की हत्या
मालूम हो कि छह दिसंबर 2018 को दिनदहाड़े शहर के धर्मन चौक स्थित शोभा मार्केट पर अंधाधुंध फायरिंग की गई थी। उसमें दूध कटोरा निवासी बैग कारोबारी इमरान खान की मौत हो गई थी। इमरान के भाई अकील अहमद और एक बीएसएनएल कर्मी भी गोली लगने से जख्मी हो गए थे। घायल अकील अहमद के बयान पर टाउन थाना में खुर्शीद कुरैशी और उसके भाई सहित अन्य के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। दस लाख रुपये रंगदारी मांगने एवं पैसे देने से इंकार करने पर अंधाधुंध गोली चलाने का आरोप लगाया गया था।हालांकि, विवाद के मूल में मार्केट का विवाद रहा था।
भाई की हत्या के दो महीने बाद ही कर दी गई थी बहन की हत्या
इधर, बैग कारोबारी की हत्या के दो महीने बाद ही उसकी बड़ी शबनम की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। 26 फरवरी 2019 को दुध कटोरा माेहल्ला स्थित घर में घुसकर गोली मारी गई थी। घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। वह अपने भाई अकील मियां के घर पर आई हुई थी। जिसमें अलग से केस हुआ था। घर आए अपराधियों से उसकी बहन उलझ गई थी। दो गोली मारी गई थी।
यह भी पढ़े
भोजपुर का मोस्ट वांटेड 50 हजार रुपये का इनामी अपराधी पटना से गिरफ्तार, टॉप-10 की लिस्ट में था नाम
गाजे-बाजे के साथ वितरित किया गया पूजित अक्षत व निमंत्रण पत्र
थप्पड़बाज टीटी ने चलती ट्रेन में यात्री को जमकर पीटा, रेलवे ने किया कार्रवाई
पाकिस्तान व ईरान में समुद्र, जमीन और आसमान पर कौन कितना ताकतवर?
मौसम विभाग ने किया अर्लट, बिहार में 24 जनवरी तक कड़ाके की ठंड से नहीं मिलेगी निजात
पुलिस महानिदेशकों के 58वाँ अखिल भारतीय सम्मेलन का क्या सन्देश है?
कंप्यूटर बदलते दौर में नितांत आवश्यक – अशोक पांडेय डीपीओ