अररिया में साइबर ठग गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, कई आपत्तिजनक सामान जब्त
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार में जैसे-जैसे डिजिटल पेमेंट का इस्तेमाल बढ़ रहा है. वैसे-वैसे साइबर अपराध भी बढ़ रहा है. अपराधी अब डकैती, लूट, हत्या, फिरौती, अपहरण की जगह साइबर अपराध करने लगे है. हालांकि पुलिस इनपर रोकथाम लगाने के लिए लगातार कार्रवाई भी कर रही है. इसी क्रम में अररिया पुलिस ने साइबर ठग गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. तीन युवकों को किया गया गिरफ्तार: मिली जानकारी के अुसार, अररिया पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. जहां पुलिस ने इन ठगों के पास से कई अवैध सामग्री जब्त की है. इस बात की जानकारी एसपी अशोक कुमार सिंह ने अपने कार्यालय में दी.
बैंक खाते से पैसे उड़ाए:
एपी ने बताया कि नगर थाना को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के जीरो माइल के निकट मनोवर नगर, वार्ड नंबर 2 गय्यारी में मो फिरोज के लॉज में साइबर अपराध करने वाले कुछ लोग रह रहे हैं. वहीं से लोगों के बैंक खाते से पैसा उड़ा रहे हैं. सूचना मिलते ही नगर थाना अध्यक्ष निर्मल यादवेंदु ने टीम गठित कर लॉज में छापामारी की. छापेमारी में इलेक्ट्रोनिक डॉक्यूमेन्ट, विभिन बैंको का एटीएम, फर्जी, आईडी प्रूफ, फर्जी फिंगर प्रिंट, मोबाईल सेट बरामद हुए. तीन की गिरफ्तारी हुई. ये सभी शातिर साइबर अपराधी हैं. ये लोग विभिन्न तरह के हथकंडा अपनाते हुए दूसरे के खाते से रूपया अपने वायलेट या अपने अन्य खाते में पैसा जमा कर लेते हैं. बाद में एटीएम या ट्रांसफर के माध्यम से खाता से पैसा निकालते हैं. इनकी गिरफ्तारी के बाद से पूछताछ जारी है.
अशोक कुमार सिंह, एसपी, अररिया
इन सामानों को किया बरामद:गिरफ्तार अभियुक्तों में जोकीहाट थाना निवासी होरेरा उर्फ सलमान (उम्र-30), बैरगाछी ओपी थाना निवासी अबु बकर (उम्र-31 वर्ष) और अररिया थाना निवासी गुलजार आलम (उम्र 23 वर्ष) शामिल है. वहीं, इनके पास से विभिन्न बैंको का 18 एटीएम, थीन पेपर पर विभिन्न व्यक्तियों का फिंगर प्रिंट, 5 स्मार्ट मोबाईल सेट, मोबाईल कनेक्टर करने वाला कोड 4 पीस, फर्जी विभिन्न आईडी प्रूफ 5 पीस आरोपियों के पास से बरामद किया गया है.
यह भी पढ़े
भोजपुर में अपराधियों का मनोबल बढ़ा, दारोगा के भाई के सिर में गोली मारकर हत्या
कार से जा रहा था BSF जवान, पुलिस ने रोककर तलाशी ली तो उड़े होश; बिहार से भी है कनेक्शन
राम शब्द सत्य, शौर्य, दया, तप और त्याग का वाचक है,कैसे?
बहु की हत्या मामले में चार साल से फरार चल रही सास को पुलिस ने किया गिरफ्तार