बिहार से परिवारवाद खत्म करने के लिए प्रशांत किशोर की शानदार रणनीति

बिहार से परिवारवाद खत्म करने के लिए प्रशांत किशोर की शानदार रणनीति

श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

 जनसुराज यात्रा के संयोजक प्रशांत किशोर ने बिहार से परिवारवाद खत्म करने के लिए एक शानदार रणनीति बनाई है। इस रणनीति के तहत, प्रशांत किशोर बिहार के सभी जिलों में यूथ क्लब बनाएंगे। इन क्लबों में 18 से 35 वर्ष के युवाओं को शामिल किया जाएगा। इन युवाओं को राजनीति में शामिल होने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा।

प्रशांत किशोर का मानना है कि युवाओं को राजनीति में शामिल होने से ही बिहार से परिवारवाद खत्म हो सकता है। उन्होंने कहा कि पिछले 30 वर्षों में सिर्फ 1250 परिवार के लोग ही विधायक और सांसद बने हैं। इससे राज्य में राजनीतिक वंचितता बढ़ी है।

प्रशांत किशोर ने कहा कि यूथ क्लब के माध्यम से हजारों युवाओं को राजनीति में शामिल होने का मौका मिलेगा। इन युवाओं को सामाजिक न्याय, समानता और लोकतंत्र के मूल्यों के आधार पर प्रशिक्षित किया जाएगा।

प्रशांत किशोर ने कहा कि यूथ क्लब के माध्यम से बिहार में एक नई राजनीतिक चेतना पैदा होगी। इससे राज्य में परिवारवाद का अंत होगा और बिहार विकास के पथ पर अग्रसर होगा।

प्रशांत किशोर की इस रणनीति को बिहार में काफी सराहना मिल रही है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह रणनीति बिहार से परिवारवाद खत्म करने में कारगर साबित हो सकती है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!