जामताड़ा से 10 साइबर अपराधी गिरफ्तार, बिहार व बंगाल के 68 लोगों से की है ठगी
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
जामताड़ा साइबर थाने की पुलिस ने शुक्रवार की देर रात मिहिजाम थाना क्षेत्र के बागजोरी व पिपला गांव में छापेमारी कर 10 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया. शनिवार को एसपी अनिमेष नैथानी ने साइबर थाना में प्रेस-कांफ्रेंस कर बताया कि गिरफ्तार युवकों के मोबाइल से अहम डाटा मिला है, जिसमें बिहार व बंगाल के लगभग 68 पीड़ितों की सूची मिली है.
इन पीड़ितों से 500 से 2000 रुपए तक की ठगी हुई है. छोटी रकम होने के कारण पीड़ितों पुलिस में शिकायत नहीं की. लेकिन पीड़ितों के मोबाइल पर संपर्क करने पर उनलोगों ने साइबर ठगी की बात स्वीकार की है. गुप्त सूचना के आधार पर साइबर डीएसपी मंजरूल होदा के नेतृत्व में साइबर थाना प्रभारी मनोज कुमार व अन्य पुलिसकमियों को शामिल कर छापामारी की गई.
गिरफ्तार आरोपियों में मुन्ना अंसारी, फिरोज अंसारी सुलतान अंसारी, अमीर अंसारी, इमरान अंसारी, मेहबूब अंसारी, जावेद अख्तर, रहीम अंसारी, इमरान अंसारी, जमाल अंसारी शामिल हैं. उनके पास से 20 मोबाइल, 31 सिम कार्ड, एक वाईफाई डोंगल, एक लैपटॉप व दो बाइक जब्त की गई है. सभी युवकों को जेल भेज दिया गया.
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधी बंगाल और बिहार में ठगी की घटनाओं को अंजाम देते थे. फोन पे पर एक हजार रुपये का कैशबैक आने के नाम पर लोगों को क्यूआर कोड भेजकर व गूगल में विभिन्न ई-कॉमर्स कंपनियों, ई-पेमेंट कंपनियों, उपभोक्ता सामग्री कंपनियों के कस्टमेयर केयर नंबर के रूप में अपना फर्जी मोबाइल नंबर डालकर लोगों को झांसे में लेते थे और उनकी बैंक डिटेल हसिल कर ठगी करते थे.
यह भी पढ़े
ट्रक पर लदी थीं 22000 शराब की बोतलें, पुलिस ने डिलीवरी से पहले ही जब्त कीं
मोबाइल लूटकर भाग रहे थे बदमाश, ट्रेन से कटकर दो की मौत, 2 गिरफ्तार
अवैध खनन व परिवहन भंडारण के विरूद्ध पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, बालू लदे आठ ट्रैक्टर को किया जब्त
शहीद कप 2024 : रोमांचक मुकाबले में गोपालगंज से हारकर मुजफ्फरपुर हुआ श्रृंखला से बाहर
शिक्षा की वार्षिक स्थिति रिपोर्ट क्या बताती है?
एक साथ चुनाव होने पर नई ईवीएम के लिए हर 15 साल में 10000 करोड़ रुपये की जरूरत होगी,क्यों?