मोबाइल लूटकर भाग रहे थे बदमाश, ट्रेन से कटकर दो की मौत, 2 गिरफ्तार

मोबाइल लूटकर भाग रहे थे बदमाश, ट्रेन से कटकर दो की मौत, 2 गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के पटना में बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने मोबाइल लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान लोगों के शोर मचाने पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और एक लुटेरे को पकड़ लिया. वहीं, भाग रहे तीन लुटेरे रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आ गए. इसमें दो लुटेरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. तीसरा आरोपी घायल हो गया.सूचना पर पहुंची बिहटा ओपी पुलिस ने घायल लुटेरा को गिरफ्तार कर इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया. साथ ही ग्रामीणों के द्वारा पकड़े आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं, मृतको का शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज कर आगे की कारवाई में जुट गई है.

दो बाइक, एक पिस्टल और चार कारतूस बरामद
लुटेरों के पास से पुलिस ने दो बाइक, एक पिस्टल और चार कारतूस बरामद किया है. मृतक लुटेरों की पहचान रणबीर कुमार और अमन कुमार के रूप में किया गया है. दोनों दानापुर के रहने वाले हैं. वही गिरफ्तार लोगों की पहचान राहुल कुमार और आकाश कुमार के रूप में किया गया है. वे दोनों भी दानापुर के रहने वाले हैं.मामले में सिटी एसपी ने कही ये बात पटना पश्चिम सिटी एसपी राजेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार रात नेउरा थाने के 112 डायल को सूचना मिली कि एक युवक से बाइक सवार चार अपराधी मोबाइल लूट कर भाग रहे हैं. एक अपराधी को ग्रामीणों ने पकड़ के पीटा है, जबकि तीन अपराधी भाग गए. इसके बाद नेउरा थाना की पुलिस और 112 की टीम मौके पहुंची और एक अपराधी को ग्रामीणों के कब्जे से निकाल कर उसे इलाज के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल लाया.

सभी आरोपी पर हैं आपराधिक इतिहास
घायल युवक से जब पुलिस पूछताछ किया तो उसने तीन और नाम बताएं, जिसके बाद पुलिस ने तीनों अपराधी की तलाश शुरू की. इसके बाद नेउरा थाना इलाके के पांडे चेक रेलवे लाइन के पास पुलिस ने देखा कि दो युवक ट्रेन से कटकर वहीं गिरे हुए हैं और एक घायल है. इसके बाद घायल को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया और दोनों शव को कब्जे में लेकर अस्पताल लाया गया. सभी आरोपी के आपराधिक इतिहास भी है और कई बार जेल भी जा चुका हैं. फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

यह भी पढ़े

बांग्ला को शास्त्रीय भाषा तथा गंगासागर मेले को राष्ट्रीय मेले का दर्जा देने की मांग क्यों की जा रही है?

अवैध खनन व परिवहन भंडारण के विरूद्ध पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, बालू लदे आठ ट्रैक्टर को किया जब्त

शहीद कप 2024 : रोमांचक मुकाबले में गोपालगंज से हारकर मुजफ्फरपुर हुआ श्रृंखला से बाहर

शिक्षा की वार्षिक स्थिति रिपोर्ट क्या बताती है?

एक साथ चुनाव होने पर नई ईवीएम के लिए हर 15 साल में 10000 करोड़ रुपये की जरूरत होगी,क्यों?

Leave a Reply

error: Content is protected !!