पानापुर की खबरें : अमनौर  की टीम ने मशरक की टीम को हराया 

पानापुर की खबरें : अमनौर  की टीम ने मशरक की टीम को हराया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)

सारण जिले के पानापुर प्रखंड के हाईस्कूल कोंधभगवानपुर के खेल मैदान पर चल रहे मथुरा बाबा टी ट्वेंटी क्रिकेट टूर्नामेंट का चौथा मैच शनिवार को अमनौर एवं मशरक की टीमो के बीच खेला गया .इस मैच का उद्घाटन बीडीसी प्रतिनिधि रूपेश साह हलवाई ने फीता काटकर किया .इस मौके पर उन्होंने कहा कि खेल आपसी भाईचारे को बढ़ाता है  .इस मुकाबले में अमनौर की टीम ने मशरक की टीम को 63 रनों से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया . पहले बल्लेबाजी करते हुए अमनौर की टीम ने 178 रन बनाए .वही जवाबी पारी खेलते हुए मशरक की पूरी टीम 115 रनों पर सिमट गयी .इस मौके पर मोनू सिंह ,राजन सिंह ,टिंकू सिंह सहित अन्य खेलप्रेमी उपस्थित थे .

वार्ड सदस्यों ने उपमुखिया के खिलाफ लगाया अविश्वास प्रस्ताव ।

श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)

 

प्रखंड के महम्मदपुर  पंचायत की उपमुखिया मुन्नी शर्मा की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए  वार्ड सदस्यों ने उनके खिलाफ अविश्वास व्यक्त करते हुए उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लगाया है .शनिवार को पंचायत के 13 वार्ड सदस्यों में 11 वार्ड सदस्यों ने प्रखंड कार्यालय को आवेदन देकर उन्हें पदमुक्त करने की मांग की है .आवेदन पर हस्ताक्षर करनेवालों में गीता देवी ,अवधेश कुमार सिंह ,कुसुम देवी ,मुन्ना साह आदि  शामिल है .इस संबंध में बीडीओ राकेश रौशन ने बताया कि अविश्वास प्रस्ताव का आवेद प्राप्त हुआ है .इस मामले में विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी .

बरामदे में खड़ी बाइक की चोरी ।

श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)

शुक्रवार की रात चोरों ने थाना क्षेत्र के वसतपुर गांव निवासी सुबोध कुमार सिंह की बरामदे में खड़ी होंडा साइन  बाइक की चोरी कर ली .बाइक मालिक को इस चोरी का पता शनिवार की सुबह लगी .चोरों ने बाइक की डिक्की में रखे टोपी एवं ग्लब्स को फेंक दिया था .इस मामले में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुटी है .

 

शिक्षा संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन

श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)

सारण जिले के पानापुर प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय बकवा  में शनिवार को शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया .कार्यक्रम में उपस्थित जिला सहकारिता पदाधिकारी हरिशंकर कुमार एवं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी जीतेंद्र कुमार ने छात्र छात्राओं के लिए राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी . पदाधिकारियों ने छात्र छात्राओं एवं उनके अभिभावकों से शिक्षा से संबंधित सुझावों एवं उसके निराकरण के उपायों के बारे में सुझाव लिया . इस कार्यक्रम में छात्रों ने परिभ्रमण एवं छात्रवृत्ति का भी मुद्दा उठाया . कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारियों ,शिक्षकों ,अभिभावकों एवं छात्रों ने  बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाने में अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करने का संकल्प व्यक्त किया .कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक कांता राम ने किया .इस मौके पर बीइओ प्रतिभा कुमारी , बीसीओ ब्रजमोहन पासवान सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे .

 

प्रेमी के साथ भागी विवाहिता छपरा से बरामद

श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)

एक माह पूर्व अपने प्रेमी के साथ फरार विवाहिता को पुलिस ने छपरा जंक्शन से बरामद कर लिया है .बताया जाता है कि जगतपुर बंगरा में ब्याहता अपने मायके बसहिया आने के बाद अपने प्रेमी के साथ फरार हो गयी थी .इस मामले में ब्याहता की मां ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी जिसमे अपनी पुत्री के ससुराल वसंतपुर थाना क्षेत्र के जगतपुर महुआरी गांव के चार लोगों को नामजद किया था .थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम ने बताया कि बरामद अपहृता को 164 के बयान हेतु छपरा न्यायालय भेज दिया गया है .

यह भी पढ़े

मशरक के बाजारों में बढ़ी श्रीराम के झंडे की बिक्री, घरों और प्रतिष्ठानों में जय श्रीराम के ध्वज

मोबाइल लूटकर भाग रहे थे बदमाश, ट्रेन से कटकर दो की मौत, 2 गिरफ्तार

जामताड़ा से 10 साइबर अपराधी गिरफ्तार, बिहार व बंगाल के 68 लोगों से की है ठगी

शोएब मलिक ने मशहूर अभिनेत्री सना जावेद से की तीसरी शादी,सानिया मिर्जा ने शोएब मलिक से लिया है ‘खुला’

Leave a Reply

error: Content is protected !!