डॉ मो शहाबुद्दीन साहब मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का महामुकाबला आज

डॉ मो शहाबुद्दीन साहब मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का महामुकाबला आज

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

उद्घाटन मैच में भिड़ेगी एजी पटना और दिल्ली

मैच का उद्घाटन करेगी हेना शहाब और ओसामा शहाब

विजेता टीम को मिलेगा एक लाख का नगद पुरस्करा

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

बड़हरिया  प्रखंड़ के ब्लॉक खेल मैदान में मो शहाबुद्दीन साहब मेमोरियल ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट का महामुकाबला आज होगा। जिसका उद्घाटन मैच एजी फुटबॉल क्लब पटना और दिल्ली के बीच खेला जाएगा। जिसका उद्घाटन हेना शहाब और ओसामा शहाब फीता काटकर करेगे। इस उद्घाटन मैच की तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है।

टीम और रेफरी के रहने के लिए पूर्ण व्यवस्था की गई है। बातादें कि इस टूर्नामेंट का संरक्षक हेना शहाब और ओसामा शहाब है। इसका सह संरक्षक मो मोबिन अधिवक्ता हैं। इस टूर्नामेंट का लाइव द्वारा प्रसारण किया जाएगा। टूर्नामेंट अध्यक्ष इरफान खान ने बताया की इस टूर्नामेंट में नेपाल, आसनसोल रेल बंगाल, दुर्गापुर स्टील, नेपाल, सीवान, बक्सर की टीम भाग ले रही है।

इसमें विजेता टीम को एक लाख का पुरस्करा दिया जाएगा। वही उप विजेता टीम को 25 हजार का नगद पुरस्करा दिया जाएगा। इसके आयोजन में इरफान खान, हरेंद्र सिंह, नेयाज अहमद, बीरेंद्र साह पूर्व मुखिया, पूर्व मुखिया सुनील चंद्रवंशी, मुन्ना खान, सुनील चंद्रवंसी, रहीमुद्दीन खान, दाऊद खान, डब्लू खान, अली अकबर, मासूक खान, एहतेशामूल हक सिद्दीकी, फैयाज अंसारी, सफीक आलम, सद्दाम खान, चुली खान, चुन्ना खान, धर्मनाथ सिंह, अरमान खान, आज़ाद हाशमी, अखलाक खान, सोना खान, कल्लू खान,अली असगर खान, बरिष्टर साह, जितेंद्र प्रसाद, सहित तमाम आयोजन समिति के सदस्य लगे हुए है।

यह भी पढ़े

डालमिया भारत फाउंडेशन ने बिहार के 900 से अधिक किसानों को बनाया सशक्त

मध्य पूर्व में आप जहां नजर उठाइएगा, ईरान को पाइएगा,कैसे?

मध्य पूर्व में आप जहां नजर उठाइएगा, ईरान को पाइएगा,कैसे?

डालमिया भारत फाउंडेशन ने बिहार के 900 से अधिक किसानों को बनाया सशक्त

ग्रामीण सड़कों के निर्माण में संवेदकों की भूमिका महत्वपूर्ण : मुख्य अभियंता

क्या विकसित भारत को निर्मित करने का मुख्य आधार शिक्षा ही है, कैसे?

Leave a Reply

error: Content is protected !!